लोहरदगा: जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के जामड़ी गांव में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. एक बच्चे को तालाब से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे बच्चे का शव तालाब से निकाला गया था. बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दोनों की मौत
कुड़ू मेन रोड निवासी 8 वर्षीय आसिफ खान और 10 वर्षीय अविनाश सिंह साथ में जामड़ी तालाब गए थे. तभी यह घटना हुई. बच्चों की डूबने सूचना पर पहुंचे लोगों ने आसिफ को बेहोशी की अवस्था में पानी से बाहर निकाला और इलाज के लिए कुडू अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- देश में हर दिन 87 बेटियों का बलात्कार, महिलाओं के खिलाफ अपराध में उत्तर प्रदेश अव्वल
पुलिस कर रही जांच
तालाब के पिंड पर दूसरे बच्चे का कपड़ा मिला था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तालाब में बच्चे की तलाश शुरू की. एक घंटे की मशक्कत के बाद दूसरे बच्चे का भी शव निकाला गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले की सूचना मिलने के बाद कुड़ू थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.