लोहरदगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के भक्सो गांव में विगत दिन गोली मारकर वृद्ध की हुई हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो शूटर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. घटना का मास्टरमाइंड अब भी फरार है, जिसकी तलाश को लेकर पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
ओझा-गुणी के चक्कर में गई थी जान
ओझा-गुणी के चक्कर में विगत 13 जनवरी की रात 57 वर्षीय वृद्ध शनिचरवा लोहरा की हत्या हुई थी. इस कांड का सदर थाना पुलिस ने सोमवार का खुलासा कर दिया. इस कांड में हथियार के साथ दो शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जिसमें कुड़ू थाना क्षेत्र के तान गांव निवासी सोहदन मिंज और रांची जिले के चान्हो थाना अंतर्गत कुड़गा गांव निवासी बाबूलाल उरांव शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-सुभाष चंद्र बोस का धनबाद से था गहरा नाता, अंतिम बार गोमो रेलवे स्टेशन पर ही देखे गए थे नेताजी
पूछताछ के बाद बाबूलाल की निशानदेही पर पुलिस ने कड़गा गांव स्थित उसके घर के कुएं के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है. तीसरे अपराधी ने ओझा-गुणी के चक्कर में शूटर बुलाकर शनिचरवा लोहरा को गोली मारकर हत्या करा दी थी, जिसके बाद से वह भी फरार है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर सदर थाना पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.