लोहरदगा : कई मामलों में फरार चल रहे अपराधी और उग्रवादी को लोहरदगा की कुडू थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गए उग्रवादी टीएसपीसी का सदस्य है और उसके विरुद्ध कई थानों में मामले दर्ज हैं. लंबे समय से पुलिस को दोनों की तलाश थी. पकड़े गए अपराधी और उग्रवादी मिलकर अपराध की योजना बना रहे थे. इसकी भनक पुलिस को लग गई थी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उग्रवादी और अपराधी को धर दबोचा.
हथियार और गोली भी बरामद: इस संबंध में कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों अपराधियों के पास से एक रिवाल्वर और तीन जिंदा गोली बरामद की गई हैं. लंबे समय से पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. पकड़े गए अपराधी पर लोहरदगा जिले के कुडू अंचलाधिकारी और उनके गार्ड पर जान से मारने की नीयत से मारपीट करने और हमला करने का भी आरोप है. इस मामले में वह जेल भी जा चुका है. पिछले दिनों ही वह जेल से बाहर आया था.
दोनों पर विभिन्न थानों में पहले से हैं मामले दर्जः वहीं पकड़े गए उग्रवादी पर झारखंड के कई जिलों के कई थाने में प्राथमिकी दर्ज है. गिरफ्तार उग्रवादी इस्लाम अंसारी लातेहार जिले के लातेहार थाना क्षेत्र के लेढ़पा गांव निवासी है. इस्लाम टीएसपीसी का हार्डकोर उग्रवादी है. वहीं गिरफ्तार अपराधी का नाम एनामुल अंसारी है और वह लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के कुडू ब्लाक मैदान क्षेत्र का निवासी है. पुलिस की टीम ने एनामुल अंसारी के पास से एक रिवाल्वर और एक 7.65 एमएम का कारतूस बरामद किया है. वहीं इस्लाम अंसारी के पास से भी पुलिस ने दो कारतूस बरामद किया गया है.
कुडू सीओ पर जानलेवा हमला का है आरोपः एनामुल अंसारी कई अपराधिक कांडों में पहले भी जेल जा चुका है. हाल के समय में वह कुडू के अंचलाधिकारी और उनके गार्ड को जान से मारने की नीयत से मारपीट और हमला करने के आरोप में जेल गया था. जेल से छूटने के बाद लातेहार के बालूमाथ में अपने सहयोगियों के साथ अपराध की योजना बना रहा था. इस क्रम में इसके सहयोगियों को बालूमाथ थाना पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया था. उस दौरान वह भागने में सफल रहा था.
टीएसपीसी का हार्डकोर उग्रवादी धरायाः वहीं इस्लाम अंसारी टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का हार्डकोर सदस्य है. वह संगठन में इंसास राइफल लेकर चलता था. जोबांग थाना पुलिस ने उसे पूर्व में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार उग्रवादी पहले भी जेल की हवा खा चुका है. उसके खिलाफ जोबांग थाना में तीन मामले दर्ज हैं. एनामुल अंसारी के विरुद्ध कुडू थाना में लूटपाट और शस्त्र अधिनियम, पिकअप वैन की चोरी, ट्रक की लूट, मारपीट के अलावे लोहरदगा थाना, खूंटी जिला के मुरहू थाना, लातेहार जिला के बालूमाथ थाना और चतरा जिला में कई कांड दर्ज हैं.