लोहरदगाः आजसू और भाजपा के बीच गठबंधन को लेकर अभी तक कुछ भी तय नहीं हो पाया है. दोनों ही दलों के नेता गठबंधन को लेकर कई विधानसभा सीटों पर मंथन कर रहे हैं. मतभेद की वजह से अब तक दोनों ही दलों ने किसी भी विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी नहीं की है. इस बीच लोहरदगा विधानसभा सीट से आजसू ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में साफ तौर पर कहा जा सकता है कि गठबंधन हो या न हो आजसू पार्टी हर हाल में लोहरदगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगी.
वहीं, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल ने साफ तौर पर कहा है कि आजसू पार्टी यहां से हर हाल में चुनावी मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी की प्रत्याशी नीरू शांति भगत आगामी 11 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेगी. आजसू पार्टी का लोहरदगा विधानसभा सीट पर नैतिक अधिकार है. यहां से आजसू पार्टी के दो बार विधायक रहे हैं. आजसू ने गठबंधन धर्म के तहत पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के प्रत्याशी सुदर्शन भगत के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था. सुदर्शन भगत को लोहरदगा लोकसभा सीट से जीत भी हासिल हुई थी.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: 150 लोग हुए JMM में शामिल, चंपई सोरेन ने कहा- हम करेंगे राज्य का विकास
अब गठबंधन धर्म निभाने की बारी भारतीय जनता पार्टी की है. सूरज अग्रवाल ने कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व को तय करना है कि लोहरदगा विधानसभा सीट को लेकर गठबंधन होता है या नहीं. फैसला चाहे जो भी हो लोहरदगा विधानसभा सीट से आजसू पार्टी हर हाल में चुनावी मैदान में अपना प्रत्याशी उतार रही है.