ETV Bharat / state

लोहरदगा में आदिवासियों के धार्मिक स्थल पर अवैध कब्जा को लेकर प्रदर्शन, ग्रामीणों ने घेरा सीओ कार्यालय

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 8:42 PM IST

लोहरदगा में आदिवासियों ने सीओ कार्यालय का घेराव किया. बताया जा रहा है कि आदिवादियों के धर्मस्थल पर अवैध कब्जा किया गया है. इसके खिलाफ आदिवासी आक्रोशित है.

CO office in Lohardaga
लोहरदगा में आदिवासियों के धार्मिक स्थल पर अवैध कब्जा को लेकर प्रदर्शन

लोहरदगा: आदिवासियों की जमीन पर अवैध कब्जा के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब आदिवासियों की धार्मिक जमीन पर अवैध कब्जा और बंदोबस्ती कराने का मामला सामने आया. इसको लेकर आदिवासी समाज काफी आक्रोशित है. सोमवार को आदिवासी समाज के लोगों ने कुडू अंचल कार्यालय के समीप प्रदर्शन करने के साथ साथ सीओ कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला भी लगा दिया.

यह भी पढ़ेंःसरकारी जमीन पर अवैध कब्जा के खिलाफ चला 'पीला पंजा', कई घरों को किया गया ध्वस्त

कुडू अंचल के टाटी दोबा बरटोली में एक व्यक्ति ने आदिवासियों की धार्मिक जमीन पर अवैध कब्जा किया है. इस जमीन की खाता संख्या 103, प्लॉट संख्या 1403, 1404, 1405 है. इस जमीन पर अवैध कब्जा करने के साथ साथ फर्जी तरीके से बंदोबस्ती भी करा लिया है. इसके खिलाफ आदिवासी समाज के लोग सीओ कार्यालय पहुंचे और सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ये लोग नारा लगा रहे थे कि जान देंगे पर जमीन नहीं देंगे.

मुख्य द्वार में ताला लगने की वजह से अंचल कार्यालय मे कार्यरत पदाधिकारी और कर्मचारी घंटों बाहर खड़े रहे. इससे दैनिक कार्य प्रभावित हुई. प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद कुडू थाना प्रभारी अभिनव कुमार पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इसके बाद प्रदर्शनकारी मुख्य गेट से हटकर अंचल कार्यालय परिसर में धरना पर बैठ गये. आदिवासी समाज के लोगों ने कहा कि धर्म स्थल से अवैध कब्जा नहीं हटा तो उग्र आंदोलन करेंगे. हम किसी भी कीमत पर अपनी धार्मिक जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं करेंगे.

लोहरदगा: आदिवासियों की जमीन पर अवैध कब्जा के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब आदिवासियों की धार्मिक जमीन पर अवैध कब्जा और बंदोबस्ती कराने का मामला सामने आया. इसको लेकर आदिवासी समाज काफी आक्रोशित है. सोमवार को आदिवासी समाज के लोगों ने कुडू अंचल कार्यालय के समीप प्रदर्शन करने के साथ साथ सीओ कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला भी लगा दिया.

यह भी पढ़ेंःसरकारी जमीन पर अवैध कब्जा के खिलाफ चला 'पीला पंजा', कई घरों को किया गया ध्वस्त

कुडू अंचल के टाटी दोबा बरटोली में एक व्यक्ति ने आदिवासियों की धार्मिक जमीन पर अवैध कब्जा किया है. इस जमीन की खाता संख्या 103, प्लॉट संख्या 1403, 1404, 1405 है. इस जमीन पर अवैध कब्जा करने के साथ साथ फर्जी तरीके से बंदोबस्ती भी करा लिया है. इसके खिलाफ आदिवासी समाज के लोग सीओ कार्यालय पहुंचे और सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ये लोग नारा लगा रहे थे कि जान देंगे पर जमीन नहीं देंगे.

मुख्य द्वार में ताला लगने की वजह से अंचल कार्यालय मे कार्यरत पदाधिकारी और कर्मचारी घंटों बाहर खड़े रहे. इससे दैनिक कार्य प्रभावित हुई. प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद कुडू थाना प्रभारी अभिनव कुमार पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इसके बाद प्रदर्शनकारी मुख्य गेट से हटकर अंचल कार्यालय परिसर में धरना पर बैठ गये. आदिवासी समाज के लोगों ने कहा कि धर्म स्थल से अवैध कब्जा नहीं हटा तो उग्र आंदोलन करेंगे. हम किसी भी कीमत पर अपनी धार्मिक जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.