लोहरदगा: जिले में पिछले 72 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. इससे शनिवार को अचानक कोयल और शंख नदी का जलस्तर बढ़ गया. कोयल नदी के पानी बेड़ो-रांची मुख्य पथ पर स्थित पुल के ऊपर से बह रहा है. पुल के ऊपर से पानी का बहाव काफी तेज है. इससे लोहरदगा-बेड़ो-रांची मुख्य पथ पर आवागमन ठप है. जिला प्रशासन ने लोगों को इस सड़क से आने-जाने पर रोक भी लगा दी है.
यह भी पढ़ेंःलोहरदगाः चार वर्षों में भी नहीं बन सका कोयल नदी पर पुल, चार लोग गवां चुके हैं जान
पुल के दोनों ओर किया गया बैरिकेडिंग
लोहरदगा-बेड़ो-रांची मुख्य पथ से गुजरने वाली कोयल नदी उफान पर है. हादसा की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुल के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर दिया है, ताकि लोगों का आना-जाना बंद रहे. इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी कैंप करना शुरू कर दिया है.
सेफ्फी लेने वालों की लगी भीड़
नदी में जलस्तर बढ़ते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. इसमें सेल्फी और वीडियो बनाने वाले लोगों की भीड़ अधिक देखी गई. इतना ही नहीं, कैरो प्रखंड के एड़ादोन-जिंगी सड़क पर भी कोयल नदी का पानी पहुंच चुका है, जिससे इस सड़क पर भी आवागमन ठप हो गया है. सेन्हा प्रखंड के बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा ने बताया कि लोगों की भीड़ को देखते हुए दोनों छोर पर बैरिकेडिंग कर दिया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बैरिकेडिंग के अंदर नहीं जाए. उन्होंने कहा कि रांची जाने वाले लोग इस सड़क कर उपयोग नहीं कर वैकल्पिक रोड से जाए.
4 साल पहले हो चुका है हादसा
वर्ष 2017 में भी इस पुल के ऊपर से नदी के पानी बहने लगा. इसी दौरान एक एंबुलेंस पुल पार कर रहा था, तभी बाढ़ की चपेट में आकर बह गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी. इसमें दो लोगों का शव आज तक बरामद नहीं हो पाया है
सामान्य से अधिक हुई बारिश
जिले में जुलाई माह में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. मौसम विज्ञान के मुताबिक जुलाई के महीने में सामान्य बारिश 305 एमएम दर्ज की जाती है. लेकिन, इस वर्ष 31 जुलाई तक जिले में 389 एमएम बारिश हुई है. लगातार हो रही बारिश के कारण शहरी जलापूर्ति योजना का इनफील्ट्रेशन वेल और पंप हाउस पूरी तरह से पानी में डूब चुका है. इससे जलापूर्ति व्यवस्था भी चरमरा गई है.