लोहरदगा: जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है जबकि 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. इसमें 3 स्कूली छात्राएं भी शामिल हैं. इस घटना में एक मवेशी की भी मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार, सेन्हा थाना क्षेत्र के गौसिया मस्जिद निवासी रुस्तम अंसारी उस वक्त वज्रपात की चपेट में आ गया जब वह अपनी बाइक से घर वापस लौट रहा था. एक अन्य घटना में कैरो थाना क्षेत्र की तीन छात्राएं स्कूल परिसर में आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं. वहीं, सदर थाना और कैरो थाना क्षेत्र में भी दो महिलाएं वज्रपात की चपेट में आने से झुलस गई.
थम नहीं रहा वज्रपात का कहर, अलग-अलग हादसों में एक की मौत 5 झुलसे - झारखंड खबर
लोहरदगा में आकाशीय बिजली का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोज-रोज होने वाले वज्रपात से आम लोग भी सहमे हुए हैं. ताजा मामले में इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई.
लोहरदगा: जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है जबकि 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. इसमें 3 स्कूली छात्राएं भी शामिल हैं. इस घटना में एक मवेशी की भी मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार, सेन्हा थाना क्षेत्र के गौसिया मस्जिद निवासी रुस्तम अंसारी उस वक्त वज्रपात की चपेट में आ गया जब वह अपनी बाइक से घर वापस लौट रहा था. एक अन्य घटना में कैरो थाना क्षेत्र की तीन छात्राएं स्कूल परिसर में आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं. वहीं, सदर थाना और कैरो थाना क्षेत्र में भी दो महिलाएं वज्रपात की चपेट में आने से झुलस गई.
लोहरदगा में वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत, तीन छात्राएं सहित पांच झुलसे
लोहरदगा : लोहरदगा जिले के अलग-अलग स्थानों में हुए बज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. इसमें 3 स्कूली छात्राएं भी शामिल है. इसके अलावा एक मवेशी की भी मौत हुई है. बताया जा रहा है कि सेन्हा थाना क्षेत्र के गौसिया मस्जिद निवासी रुस्तम अंसारी कपड़े बेचने का काम करता था. रुस्तम कपड़े बेच कर अपने घर मोटरसाइकिल से वापस लौट रहा था. तभी मुरकी मोड़ के समीप वह वज्रपात की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही रुस्तम की मौत हो गई. कैरो थाना क्षेत्र के हनहट प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय की तीन छात्राएं स्कूल परिसर में ही वज्रपात की चपेट में आने से झुलस गई. तीनों को इलाज के लिए रांची के मांडर अस्पताल में ले जाया गया. एक अन्य घटना में सदर थाना क्षेत्र के भुजनिया गांव निवासी सीमा उरांव वज्रपात की चपेट में आने से झुलस गई. कैरो थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी नसीमा खातून की वज्रपात की चपेट में आने से झुलस गई थी.
Body:लोहरदगा जिले के अलग-अलग स्थानों में हुए बज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. इसमें 3 स्कूली छात्राएं भी शामिल है. इसके अलावा एक मवेशी की भी मौत हुई है. बताया जा रहा है कि सेन्हा थाना क्षेत्र के गौसिया मस्जिद निवासी रुस्तम अंसारी कपड़े बेचने का काम करता था. रुस्तम कपड़े बेच कर अपने घर मोटरसाइकिल से वापस लौट रहा था. तभी मुरकी मोड़ के समीप वह वज्रपात की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही रुस्तम की मौत हो गई. कैरो थाना क्षेत्र के हनहट प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय की तीन छात्राएं स्कूल परिसर में ही वज्रपात की चपेट में आने से झुलस गई. तीनों को इलाज के लिए रांची के मांडर अस्पताल में ले जाया गया. एक अन्य घटना में सदर थाना क्षेत्र के भुजनिया गांव निवासी सीमा उरांव वज्रपात की चपेट में आने से झुलस गई. कैरो थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी नसीमा खातून की वज्रपात की चपेट में आने से झुलस गई थी.
Conclusion:वज्रपात का कहर, एक कि हुई मौत. छात्राएं सहित पांच झुलसे.