लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र में दो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पहले मामले में गिरफ्तार किया गया आरोपी 65 साल का वृद्ध है, जबकि दूसरे मामले में दो आरोपी शामिल हैं, जो लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के रहना वाला है. दोनों ही घटनाएं बीते 25 मार्च 2020 को कुडू थाने में दर्ज हुई थी. इस मामले में अबतक 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है.
बीते 25 मार्च को कुडू में दो अलग-अलग दुष्कर्म के मामले दर्ज हुए थे. जिनके आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पहले मामले में पीड़िता की मां ने लिखित आवेदन देकर 65 वर्षीय महेश उरांव के विरुद्ध अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने कुडू थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी. दूसरे मामले में पीड़िता की मां ने लातेहार के हरिकेश उरांव और कार्तिक उरांव के विरुद्ध घर में घुस कर नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म, 50 हजार की चोरी और पायल की चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को जेल भेजने के साथ ही पुलिस ने अनुसंधान को तेज कर दिया है.
बता दें कि लोहरदगा के कुडू थाना पुलिस ने नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामलों में कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक 65 साल का वृद्ध भी शामिल है. जबकि दूसरे मामले में दो आरोपी शामिल हैं. इधर पुलिस दोनों मामलों को लेकर जांच प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है. कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि इन दोनों मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.