लोहरदगा: हिंदपीढ़ी जाकर वहां के लोगों से संपर्क में आने के बाद एक परिवार के सदस्य लोहरदगा में अपने घर में चुपचाप रह रहे थे. किसी को भी परिवार के सदस्यों ने इस बात की जानकारी नहीं दी थी कि वे लोग हिंदपीढ़ी जा कर लौटे हैं. इस बात की भनक जिला प्रशासन को लग गई. इसके बाद जिला प्रशासन ने पुलिस बल की सहायता से परिवार के सभी 13 सदस्यों को सदर अस्पताल पहुंचाया और उनका सैंपल जांच के लिए रिम्स भेज दिया. सभी 13 सदस्यों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. इसमें एक नवजात शिशु भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- 20 अप्रैल से खोले जायेंगे कार्यालय, मुख्य सचिव ने चिट्ठी जारी कर दी जानकारी
कार्रवाई में जुटी पुलिस
इसके बाद से परिवार के सदस्यों ने किसी को जानकारी देना उचित नहीं समझा, इसमें एक महिला और उसका एक नवजात शिशु भी शामिल है. गुप्त माध्यम से प्रशासन को जैसे ही इस बात की भनक लगी, तत्काल मौके पर पहुंचकर महिला, उसके शिशु और महिला के पति सहित परिवार के 13 सदस्यों को सदर अस्पताल पहुंचाते हुए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया. इस मामले में पुलिस प्रशासन लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.