लोहरदगाः लॉकडाउन के दौरान चोरी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है. इस बार चोरों ने बालिका छात्रावास को निशाना बनाया. घटना शहरी क्षेत्र के कस्तूरबा बालिका छात्रावास की है, जहां से अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए मूल्य के सामान की चोरी कर ली. घटना की जानकारी छात्रावास की शिक्षिकाओं को हुई. जिसके बाद तत्काल मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन की वजह से गर्मी में पानी को लेकर इस वर्ष नहीं मचा हाहाकार, ड्राई जोन में भी मौजूद है पानी
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन की वजह से छात्रावास बंद था और वहां पर फिलहाल कोई भी छात्रा नहीं रह रही थी. इस बात का फायदा उठाते हुए चोरों छात्रावास का ताला तोड़कर छात्राओं के कमरे में रखे गए सामान को चोरों ने चुरा लिया.
चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने सबसे पहले कस्तूरबा बालिका महाविद्यालय छात्रावास के मुख्य द्वार का ताला तोड़ा. इसके बाद छात्रावास के कमरे में अलग-अलग बक्सा और अलमीरा में रखे हुए सामान की चोरी कर ली. वहीं, मुख्य द्वार का ताला टूटा देख कर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना छात्रावास की शिक्षिका अंबिका कुमारी को दी.