ETV Bharat / state

लोहरदगाः टीको पावर सब स्टेशन से डकैतों ने दस लाख के बिजली उपकरण लूटे, ट्रांसफार्मर को कटर से काटा - ट्रांसफार्मर का क्वाइल

लोहरदगा में 10 डकैतों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखों रुपये के बिजली उपकरण लूट लिए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारियों और बिजली विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की है.

The dacoits looted electrical equipment in sub station
टीको पावर सब स्टेशन में डकैती
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 12:15 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 1:03 PM IST

लोहरदगाः जिले में अपराधियों ने एक बार फिर दुस्साहस किया है. अपराधियों ने इस बार टीको पावर सब स्टेशन को निशाना बनाया है. करीब 10 डकैतों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखों रुपये के बिजली उपकरण लूट लिए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारियों और बिजली विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की है.

लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के टीको पावर सब स्टेशन में पहुंचे 10 नकाबपोश डकैतों ने हथियारों के बल पर कार्यालय की खिड़की का शीशा तोड़ दिया और बंदूक का भय दिखाकर दरवाजा खुलवा लिया .इसके बाद सभी अंदर घुस गए और मौके पर मौजूद ऑपरेटर रामजनक मेहता और खलासी अनिल उरांव को बंधक बनाकर उसका मोबाइल छीन लिया. इसके बाद आराम से 1.5 एमबीए के पावर ट्रांसफार्मर को कटर से काटा और उसका कवाइल खोल लिया और स्टेशन में रखे ग्रिड के लगभग तीन दर्जन एवी स्विच, बैट्री नया-पुराना 60 पीस, चार्जर 3 पीस, कनेक्टर, 150 किलो कॉपर तार, नट बोल्ट, 3 पीस बैटरी चार्जर, तीन ड्रम मोबिल, नए स्विच सहित अन्य विद्युत उपकरण लूट लिए.

ये भी पढ़ें-चतरा: अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, 1 लाख 4 हजार रुपए भी लूटा

पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की

साथ ही कई उपकरण को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. आरोप है कि डकैत कर्मियों को बंधक बनाकर पावर ट्रांसफार्मर के क्वाइल समेत करीब 10 लाख रुपये के विद्युत उपकरण लूट लिए. घटना की सूचना पर कुडू थाना पुलिस अवर निरीक्षक पोलिकार टोप्पो के साथ मौके पर पहुंची और पूछताछ की . फिलहाल पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

लोहरदगाः जिले में अपराधियों ने एक बार फिर दुस्साहस किया है. अपराधियों ने इस बार टीको पावर सब स्टेशन को निशाना बनाया है. करीब 10 डकैतों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखों रुपये के बिजली उपकरण लूट लिए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारियों और बिजली विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की है.

लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के टीको पावर सब स्टेशन में पहुंचे 10 नकाबपोश डकैतों ने हथियारों के बल पर कार्यालय की खिड़की का शीशा तोड़ दिया और बंदूक का भय दिखाकर दरवाजा खुलवा लिया .इसके बाद सभी अंदर घुस गए और मौके पर मौजूद ऑपरेटर रामजनक मेहता और खलासी अनिल उरांव को बंधक बनाकर उसका मोबाइल छीन लिया. इसके बाद आराम से 1.5 एमबीए के पावर ट्रांसफार्मर को कटर से काटा और उसका कवाइल खोल लिया और स्टेशन में रखे ग्रिड के लगभग तीन दर्जन एवी स्विच, बैट्री नया-पुराना 60 पीस, चार्जर 3 पीस, कनेक्टर, 150 किलो कॉपर तार, नट बोल्ट, 3 पीस बैटरी चार्जर, तीन ड्रम मोबिल, नए स्विच सहित अन्य विद्युत उपकरण लूट लिए.

ये भी पढ़ें-चतरा: अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, 1 लाख 4 हजार रुपए भी लूटा

पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की

साथ ही कई उपकरण को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. आरोप है कि डकैत कर्मियों को बंधक बनाकर पावर ट्रांसफार्मर के क्वाइल समेत करीब 10 लाख रुपये के विद्युत उपकरण लूट लिए. घटना की सूचना पर कुडू थाना पुलिस अवर निरीक्षक पोलिकार टोप्पो के साथ मौके पर पहुंची और पूछताछ की . फिलहाल पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Last Updated : Aug 13, 2020, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.