लोहरदगाः लोकसभा चुनाव की तारीख को लेकर हो रही देरी पर विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता सुखदेव भगत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वायत्त संस्थानों के निर्णयों पर भी सत्ताधारी पार्टी की हुकूमत चल रही है. साथ ही इन संस्थानों की आजादी पर भी सवाल उठाए.
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत सवाल करते हुए कहा कि क्या चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है. तारीख के एलान में देरी हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री कई योजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं. इससे चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा हो जाता है.
उन्होंने कहा कि सभी को आचार संहिता लागू होने और चुनाव की घोषणा का इंतजार था. इसके बावजूद चुनाव आयोग अब तक क्या भाजपा और प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के समाप्त होने का इंतजार कर रही है. शुरू से ही भाजपा ने स्वायत्त संस्थाओं को अपने नियंत्रण में ले रखा है.
ये भी पढे़ं-लोकसभा चुनाव को लेकर BJP-AJSU पर विपक्ष ने साधा निशाना, कहा- समाप्त हुआ 'ब्लैकमेलिंग' का दौर
सुखदेव भगत ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि बीजेपी असंवैधानिक रूप से सभी स्वायत्त संस्थाओं पर अपना नियंत्रण कायम रखना चाहती है. चुनाव आयोग की कार्यशैली और चुनाव की घोषणा में देरी से भी कुछ ऐसा ही प्रतीत होता है.