ETV Bharat / state

Lohardaga News: दो साल की बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूद गई महिला, बच्ची की मौत - झारखंड न्यूज

लोहरदगा में आत्महत्या का मामला सामने आया है. सदर थाना क्षेत्र में मां अपनी बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इस हादसे में बच्ची की मौत हो गयी और मां को जख्मी हालत में रांची के रिम्स रेफर किया गया है.

Suicide in Lohardaga child died after mother daughter jumped in front of train
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 6:53 AM IST

Updated : Apr 25, 2023, 7:29 AM IST

देखें वीडियो

लोहरदगा: जिला में एक महिला अपनी 2 साल की बेटी को लेकर ट्रेन के आगे छलांग लगी दी. इस हादसे में उसकी बेटी की मौत हो गई वहीं महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद लोहरदगा आरपीएफ ने महिला को स्थानीय लोगों की मदद से फौरन इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां पर इलाज के बाद महिला को रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया. अब तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. आरपीएफ इसके लिए प्रयास कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- Dhanbad News: पति ने मायके जाने से किया मना तो बीवी ने उठाया खौफनाक कदम!

असफल होने पर महिला ने दूसरी बार किया प्रयासः जिले के सदर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन पर ये घटना हुई है. मां बेटी के आत्महत्या के प्रयास को लेकर कहा जा रहा है कि महिला इससे पहले एक बार ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की थी लेकिन वहां पर मौजूद रेलकर्मियों ने उसे वापस भेज दिया. जब रेलकर्मी वहां से चले गए तो महिला ने दोबारा ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की. जिसमें बच्ची की मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला अपनी बच्ची को लेकर चलती ट्रेन के सामने आत्महत्या के नीयत से कूद पड़ी. घटना की जानकारी होने के बाद रेलवे पुलिस के जवानों ने महिला और बच्चे को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच के बाद चिकित्सक विवेक मधुर ने बताया कि बच्ची की मौत हो चुकी है, वहीं महिला की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है.

आत्महत्या की वजह अब तक साफ नहीं हो पायी है. पुलिस हर एंगल पर तफ्तीश में लगी हुई है. वहीं आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर हेमंत कुमार का कहना है कि महिला और बच्ची रेलवे स्टेशन से बहुत पहले ट्रैक पर घायल पाए गए. जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया था. वहां से उसे रिम्स भेजा गया है.

देखें वीडियो

लोहरदगा: जिला में एक महिला अपनी 2 साल की बेटी को लेकर ट्रेन के आगे छलांग लगी दी. इस हादसे में उसकी बेटी की मौत हो गई वहीं महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद लोहरदगा आरपीएफ ने महिला को स्थानीय लोगों की मदद से फौरन इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां पर इलाज के बाद महिला को रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया. अब तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. आरपीएफ इसके लिए प्रयास कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- Dhanbad News: पति ने मायके जाने से किया मना तो बीवी ने उठाया खौफनाक कदम!

असफल होने पर महिला ने दूसरी बार किया प्रयासः जिले के सदर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन पर ये घटना हुई है. मां बेटी के आत्महत्या के प्रयास को लेकर कहा जा रहा है कि महिला इससे पहले एक बार ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की थी लेकिन वहां पर मौजूद रेलकर्मियों ने उसे वापस भेज दिया. जब रेलकर्मी वहां से चले गए तो महिला ने दोबारा ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की. जिसमें बच्ची की मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला अपनी बच्ची को लेकर चलती ट्रेन के सामने आत्महत्या के नीयत से कूद पड़ी. घटना की जानकारी होने के बाद रेलवे पुलिस के जवानों ने महिला और बच्चे को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच के बाद चिकित्सक विवेक मधुर ने बताया कि बच्ची की मौत हो चुकी है, वहीं महिला की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है.

आत्महत्या की वजह अब तक साफ नहीं हो पायी है. पुलिस हर एंगल पर तफ्तीश में लगी हुई है. वहीं आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर हेमंत कुमार का कहना है कि महिला और बच्ची रेलवे स्टेशन से बहुत पहले ट्रैक पर घायल पाए गए. जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया था. वहां से उसे रिम्स भेजा गया है.

Last Updated : Apr 25, 2023, 7:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.