ETV Bharat / state

उड़ने लगे रंग और गुलाल, हर धर्म-समुदाय के लोगों में दिखी होली की खुमारी - लोहरदगा में होली के बहाने लौटने लगी रौनक

लोहरदगा में छात्राओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस दौरान सभी धर्म-समुदायों में होली की खुमारी दिखी. सबने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाईयां दी.

Holi meeting in lohardaga
छात्राओं ने खेली होली
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 7:50 PM IST

लोहरदगाः होली एक ऐसा त्योहार है जिसके रंग में हर कोई सराबोर हो जाता है. होली के इस त्योहार में जाति, धर्म और समुदाय की बेड़ियां नहीं दिखती. लोहरदगा में होली का त्योहार फिर एक बार पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा. विगत 23 जनवरी को लोहरदगा में हुई हिंसक घटना के बाद जनजीवन जैसे थम सा गया था, लेकिन होली जैसे त्योहार के आने की आहट मात्र से ही फिर एक बार लोहरदगा खुशी और रंग के इस त्यौहार में सराबोर नजर आ रहा है. होली मिलन समारोह के बहाने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर खुशियों के इस त्योहार की बधाई दी जा रही है.

देखें पूरी खबर

छात्राओं ने जमकर खेली होली

लोहरदगा के एमएलए कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में विभिन्न जाति, धर्म और समुदाय की छात्राओं ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं ने भी जमकर होली खेली. सबने कहा कि होली सौहार्द, प्रेम और खुशियों का त्योहार है. रंग न तो जाती देखता है और न ही धर्म. यह तो बस दिल से दिल को मिलाने का त्योहार है. सभी को मिलजुलकर इस त्योहार का आनंद लेना चाहिए. हमें फिर से वही हंसते खिल-खिलाते लोहरदगा बनाना है. होली के इस त्योहार को लेकर छात्रों में एक अलग ही खुशी का अंदाज नजर आ रहा था. छात्राओं ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.

ये भी पढ़ें- बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को बड़ी राहत, झारखंड हाई कोर्ट ने रद्द की गिरफ्तारी वारंट

लोहरदगा में होली के बहाने लौटने लगी रौनक

लोहरदगा जिले में विगत 23 जनवरी को हुई हिंसक घटना के बाद जैसे जनजीवन थम सा गया था. होली मिलन समारोह के बहाने फिर एक बार रौनक लौटने लगी है. विभिन्न संगठनों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इन समारोह के माध्यम से एक-दूसरे के साथ गिले-शिकवे भुलाकर त्योहार का आनंद लेने की कोशिश जारी है. जिला प्रशासन ने भी सभी लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्योहार मनाने का अनुरोध किया है. इसका असर भी अब धीरे-धीरे लोहरदगा का जनजीवन पर दिखाई दे रहा है.

लोहरदगा जिले में विगत 23 जनवरी को हुई हिंसक घटना के बाद जैसे जनजीवन थम सा गया था. होली मिलन समारोह के बहाने फिर एक बार रौनक लौटने लगी है. विभिन्न संगठनों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इन समारोह के माध्यम से एक-दूसरे के साथ गिले-शिकवे भुलाकर त्योहार का आनंद लेने की कोशिश जारी है. जिला प्रशासन ने भी सभी लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्योहार मनाने का अनुरोध किया है. इसका असर भी अब धीरे-धीरे लोहरदगा का जनजीवन पर दिखाई दे रहा है.

लोहरदगाः होली एक ऐसा त्योहार है जिसके रंग में हर कोई सराबोर हो जाता है. होली के इस त्योहार में जाति, धर्म और समुदाय की बेड़ियां नहीं दिखती. लोहरदगा में होली का त्योहार फिर एक बार पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा. विगत 23 जनवरी को लोहरदगा में हुई हिंसक घटना के बाद जनजीवन जैसे थम सा गया था, लेकिन होली जैसे त्योहार के आने की आहट मात्र से ही फिर एक बार लोहरदगा खुशी और रंग के इस त्यौहार में सराबोर नजर आ रहा है. होली मिलन समारोह के बहाने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर खुशियों के इस त्योहार की बधाई दी जा रही है.

देखें पूरी खबर

छात्राओं ने जमकर खेली होली

लोहरदगा के एमएलए कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में विभिन्न जाति, धर्म और समुदाय की छात्राओं ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं ने भी जमकर होली खेली. सबने कहा कि होली सौहार्द, प्रेम और खुशियों का त्योहार है. रंग न तो जाती देखता है और न ही धर्म. यह तो बस दिल से दिल को मिलाने का त्योहार है. सभी को मिलजुलकर इस त्योहार का आनंद लेना चाहिए. हमें फिर से वही हंसते खिल-खिलाते लोहरदगा बनाना है. होली के इस त्योहार को लेकर छात्रों में एक अलग ही खुशी का अंदाज नजर आ रहा था. छात्राओं ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.

ये भी पढ़ें- बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को बड़ी राहत, झारखंड हाई कोर्ट ने रद्द की गिरफ्तारी वारंट

लोहरदगा में होली के बहाने लौटने लगी रौनक

लोहरदगा जिले में विगत 23 जनवरी को हुई हिंसक घटना के बाद जैसे जनजीवन थम सा गया था. होली मिलन समारोह के बहाने फिर एक बार रौनक लौटने लगी है. विभिन्न संगठनों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इन समारोह के माध्यम से एक-दूसरे के साथ गिले-शिकवे भुलाकर त्योहार का आनंद लेने की कोशिश जारी है. जिला प्रशासन ने भी सभी लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्योहार मनाने का अनुरोध किया है. इसका असर भी अब धीरे-धीरे लोहरदगा का जनजीवन पर दिखाई दे रहा है.

लोहरदगा जिले में विगत 23 जनवरी को हुई हिंसक घटना के बाद जैसे जनजीवन थम सा गया था. होली मिलन समारोह के बहाने फिर एक बार रौनक लौटने लगी है. विभिन्न संगठनों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इन समारोह के माध्यम से एक-दूसरे के साथ गिले-शिकवे भुलाकर त्योहार का आनंद लेने की कोशिश जारी है. जिला प्रशासन ने भी सभी लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्योहार मनाने का अनुरोध किया है. इसका असर भी अब धीरे-धीरे लोहरदगा का जनजीवन पर दिखाई दे रहा है.

Last Updated : Mar 4, 2020, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.