लोहरदगा: शहर में एक और आत्महत्या का मामला सामने आया है. इस बार एक छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. छात्रा को गंभीर हालत में इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया था, जहां पर चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ेंः हजारीबागः महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत, परिजनों ने कहा- इंजेक्शन लेने से हुई मौत
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. यह घटना लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र की है. पुलिस द्वारा परिजनों का बयान दर्ज किया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ाई के लिए फटकारा
लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानो सेमर टोली गांव निवासी सुरेंद्र साहू की पुत्री आरती कुमारी (15 वर्ष) गांव के ही विद्यालय में पढ़ती थी. सुरेंद्र साहू ने बेटी को पढ़ाई करने को लेकर फटकार लगाई थी.
इसके बाद वह घर से बाहर चले गए. घर में सुरेंद्र साहू की पत्नी और आरती की मां मौजूद थी. इसी बीच घर के कमरे में जाकर आरती ने जहर खा लिया.
जब आरती को उल्टियां होने लगी तो परिजनों को संदेह हुआ. आरती को तत्काल इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने आरती को मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. परिजनों का बयान भी दर्ज किया गया है.
आत्महत्या के कारणों को लेकर परिजन बहुत कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. सुरेंद्र साहू का रो-रो कर बुरा हाल है.
पिता ने बेटी को पढ़ाई करने को लेकर फटकार लगाई तो बेटी ने आत्महत्या कर जान दे दी. अस्पताल लाए जाने पर छात्रा को मृत घोषित कर दिया गया. गंभीर हालत में छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और अनुसंधान में जुट गई है. परिजनों का बयान दर्ज किया गया है.