ETV Bharat / state

लोहरदगा में शुरू हुआ राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव, दशकों का सपना हुआ पूरा

लोहरदगा रेलवे स्टेशन रविवार को ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना. राजधानी एक्सप्रेस का यहां पर ठहराव शुरू हो गया है. आने वाले समय में कई और ट्रेनों का तोहफा मिलने की उम्मीद की जा रही है. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद थी. लोगों ने पूरे उत्साह के साथ राजधानी का स्वागत किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 8:24 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 10:55 PM IST

देखें वीडियो

लोहरदगा: जिले के लोगों का सपना पूरा हो गया. लोहरदगा रेलवे स्टेशन में रविवार की शाम जब राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव हुआ तो लोगों के चेहरे खिल उठे. कई दशकों का सपना आखिरकार पूरा हो गया. छोटी लाइन के सफर से लेकर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव तक का सपना पूरा हुआ है. लोहरदगा के इतिहास में एक और अध्याय जुड़ गया. हजारों की भीड़ ने राजधानी एक्सप्रेस का स्वागत किया. लोग भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे.

यह भी पढ़ें: Lohardaga News: लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म का हुआ विस्तार, डीआरएम ने कहा- जल्द होगा राजधानी सहित कई ट्रेनों का ठहराव

सांसद, मंत्री, डीआरएम सहित कई थे मौजूद: सप्ताह में दो दिन लोहरदगा के रास्ते राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन होगा. रांची रेलवे स्टेशन से खुलकर राजधानी एक्सप्रेस लोहरदगा होते हुए नई दिल्ली को जाएगी. जबकि सप्ताह में दो दिन नई दिल्ली से चलकर लोहरदगा के रास्ते होते हुए रांची को जाएगी. लोग कई साल से राजधानी एक्सप्रेस के यहां पर ठहराव को लेकर सपना देख रहे थे.

इस मौके पर लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, समीर उरांव, झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा सहित रेलवे के कई अधिकारी और हजारों की भीड़ ने राजधानी एक्सप्रेस को झंडा दिखाकर रवाना किया. लोगों की हाथों में तिरंगा लहरा रहा था. लोग भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. हजारों लोग पूरे परिवार के साथ इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनने के लिए पहुंचे हुए थे. लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था.

विकास की नई गति मिलेगी: राजधानी एक्सप्रेस के लोहरदगा में रुकने से अब विकास को एक नई गति मिलेगी. लोहरदगा जिले के साथ-साथ लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के कई इलाकों और गुमला जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के जसपुर के कई इलाकों के लोगों को भी राजधानी एक्सप्रेस के लोहरदगा में ठहराव से यात्रा में काफी ज्यादा सुविधा होने वाली है.

देखें वीडियो

लोहरदगा: जिले के लोगों का सपना पूरा हो गया. लोहरदगा रेलवे स्टेशन में रविवार की शाम जब राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव हुआ तो लोगों के चेहरे खिल उठे. कई दशकों का सपना आखिरकार पूरा हो गया. छोटी लाइन के सफर से लेकर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव तक का सपना पूरा हुआ है. लोहरदगा के इतिहास में एक और अध्याय जुड़ गया. हजारों की भीड़ ने राजधानी एक्सप्रेस का स्वागत किया. लोग भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे.

यह भी पढ़ें: Lohardaga News: लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म का हुआ विस्तार, डीआरएम ने कहा- जल्द होगा राजधानी सहित कई ट्रेनों का ठहराव

सांसद, मंत्री, डीआरएम सहित कई थे मौजूद: सप्ताह में दो दिन लोहरदगा के रास्ते राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन होगा. रांची रेलवे स्टेशन से खुलकर राजधानी एक्सप्रेस लोहरदगा होते हुए नई दिल्ली को जाएगी. जबकि सप्ताह में दो दिन नई दिल्ली से चलकर लोहरदगा के रास्ते होते हुए रांची को जाएगी. लोग कई साल से राजधानी एक्सप्रेस के यहां पर ठहराव को लेकर सपना देख रहे थे.

इस मौके पर लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, समीर उरांव, झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा सहित रेलवे के कई अधिकारी और हजारों की भीड़ ने राजधानी एक्सप्रेस को झंडा दिखाकर रवाना किया. लोगों की हाथों में तिरंगा लहरा रहा था. लोग भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. हजारों लोग पूरे परिवार के साथ इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनने के लिए पहुंचे हुए थे. लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था.

विकास की नई गति मिलेगी: राजधानी एक्सप्रेस के लोहरदगा में रुकने से अब विकास को एक नई गति मिलेगी. लोहरदगा जिले के साथ-साथ लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के कई इलाकों और गुमला जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के जसपुर के कई इलाकों के लोगों को भी राजधानी एक्सप्रेस के लोहरदगा में ठहराव से यात्रा में काफी ज्यादा सुविधा होने वाली है.

Last Updated : Aug 13, 2023, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.