ETV Bharat / state

लोहरदगा में फिर हुई सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश, धार्मिक स्थल पर पथराव - Jharkhand Latest News in Hindi

एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने लोहरदगा में सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की. हालांकि प्रशासन ने तत्काल पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया, फिर भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.

stone pelting at religious places
stone pelting at religious places
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 9:33 AM IST

Updated : Apr 16, 2022, 3:06 PM IST

लोहरदगा: एक बार फिर लोहरदगा में सांप्रदायिक माहौल को खराब करने की कोशिश की गई है. इस बार लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में पथराव की घटना हुई है. मामले की सूचना मिलने के पर तत्काल प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला है. लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया है. हालांकि स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी.

इसे भी पढ़ें: लोहरदगा में 5 दिनों के बाद इंटरनेट सेवा बहाल, हिंसा के बाद लगी थी रोक


धार्मिक स्थल पर पथराव: विगत 10 अप्रैल 2022 को लोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसा की घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी. जिला प्रशासन ने सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित करने को लेकर तमाम उपाय किए. जिले में धारा 144 लागू किया गया, इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई गई और भी कई प्रशासनिक गतिविधियां हुई. अब स्थिति को संभलता देख इंटरनेट सेवा बहाल की ही गई थी कि जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय में जामा मस्जिद में पथराव की घटना की खबर आ गई.

घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है, जहां लोग नमाज पढ़ने के बाद मस्जिद से निकल रहे थे कि इसी बीच पथराव की गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. फिलहाल प्रशासन ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल मामले को नियंत्रित किया है. लेकिन फिर भी जिले में लगातार हो रही इस प्रकार की घटना की वजह से तनाव स्थिति बनी हुई है.


लगातार माहौल बिगाड़ने की कोशिश: लोहरदगा में सांप्रदायिक माहौल को खराब करने की लगातार कोशिश की जा रही है. सांप्रदायिक हिंसा की घटना के बाद प्रशासन की ओर से स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व सांप्रदायिक माहौल को खराब करने में जुटे हैं. रामनवमी जुलूस को दौरान हुई घटना के बाद फिर मस्जिद में पथराव की घटना को लेकर तनावपूर्ण स्थिति हो गई थी. समय रहते प्रशासन की ओर से ठोस कदम उठाए गए. जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया.

लोहरदगा: एक बार फिर लोहरदगा में सांप्रदायिक माहौल को खराब करने की कोशिश की गई है. इस बार लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में पथराव की घटना हुई है. मामले की सूचना मिलने के पर तत्काल प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला है. लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया है. हालांकि स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी.

इसे भी पढ़ें: लोहरदगा में 5 दिनों के बाद इंटरनेट सेवा बहाल, हिंसा के बाद लगी थी रोक


धार्मिक स्थल पर पथराव: विगत 10 अप्रैल 2022 को लोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसा की घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी. जिला प्रशासन ने सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित करने को लेकर तमाम उपाय किए. जिले में धारा 144 लागू किया गया, इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई गई और भी कई प्रशासनिक गतिविधियां हुई. अब स्थिति को संभलता देख इंटरनेट सेवा बहाल की ही गई थी कि जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय में जामा मस्जिद में पथराव की घटना की खबर आ गई.

घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है, जहां लोग नमाज पढ़ने के बाद मस्जिद से निकल रहे थे कि इसी बीच पथराव की गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. फिलहाल प्रशासन ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल मामले को नियंत्रित किया है. लेकिन फिर भी जिले में लगातार हो रही इस प्रकार की घटना की वजह से तनाव स्थिति बनी हुई है.


लगातार माहौल बिगाड़ने की कोशिश: लोहरदगा में सांप्रदायिक माहौल को खराब करने की लगातार कोशिश की जा रही है. सांप्रदायिक हिंसा की घटना के बाद प्रशासन की ओर से स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व सांप्रदायिक माहौल को खराब करने में जुटे हैं. रामनवमी जुलूस को दौरान हुई घटना के बाद फिर मस्जिद में पथराव की घटना को लेकर तनावपूर्ण स्थिति हो गई थी. समय रहते प्रशासन की ओर से ठोस कदम उठाए गए. जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया.

Last Updated : Apr 16, 2022, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.