ETV Bharat / state

लोहरदगा में कोरोना जांच के लिए चला विशेष अभियान, एक दिन में 98 संक्रमित मिले, सबसे अधिक कुडू प्रखंड के रहने वाले - किस्को प्रखंड

लोहरदगा में कोरोना की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान 5995 लोगों की जांच की गई, जिसमें 98 संक्रमित मिले. इसमें सर्वाधिक 36 संक्रमित कुडू प्रखंड के रहने वाले हैं, जिसमें से 11 पुलिसकर्मी भी हैं. एक दिन में एक प्रखंड से इतने अधिक पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव मिलने से महकमे में हड़कंप मचा है.

special campaign to check up corona infection in lohardaga
लोहरदगा में कोरोना की जांच के लिए विशेष अभियान चला
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 1:08 PM IST

लोहरदगा : लोहरदगा जिले में कोरोना की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान 5995 लोगों ने कोरोना वायरस से संक्रमण की पहचान के लिए जांच कराई. इस जांच अभियान में 98 लोग संक्रमित मिले. इसमें सर्वाधिक 36 संक्रमित कुडू प्रखंड में पाए गए हैं. इससे प्रशासन में हड़कंप मचा है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अलग-अलग टीम ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया. इसके तहत सदर प्रखंड में 1141 लोगों की जांच की गई, जबकि भंडरा प्रखंड में 1016 लोगों की जांच हुई है. वहीं कुडू प्रखंड में 1233 लोगों की जांच की गई. किस्को प्रखंड में 771 लोगों की जांच हुई है. सेन्हा प्रखंड में 883 लोगों के सैंपल की जांच की गई.

ये भी पढ़ें-झारखंड में अनलॉक के नए नियम, कोरोना मरीजों में भी लगातार इजाफा, जानें 29 अगस्त का राज्य में कोरोना अपडेट

संक्रमितों में कुडू प्रखंड के 11 पुलिसकर्मी भी

लोहरदगा जिले में चलाए गए इस विशेष कोरोना वायरस जांच अभियान में लोहरदगा एनएससी अंतर्गत कुल 32 लोग संक्रमित पाए गए है, जबकि सदर प्रखंड में 5 लोग संक्रमित मिले हैं. किस्को प्रखंड में 18 लोग संक्रमित मिले हैं. वही भंडरा प्रखंड में दो, सेन्हा प्रखंड में पांच लोग संक्रमित मिले हैं. संक्रमित लोगों में शिक्षक, पुलिसकर्मी, व्यवसाई और आम लोग शामिल हैं. इधर जांच में संक्रमित मिले कुडू प्रखंड के 36 लोगों में 11 पुलिसकर्मी भी हैं. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के संक्रमित मिलने से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा है.

जिले में अब तक 677 संक्रमितों की पहचान

विशेष जांच अभियान में 98 संक्रमितों की पहचान के साथ लोहरदगा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 677 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें से 460 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं संक्रमण के कारण लोहरदगा में अब तक दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इधर जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग परेशानी बढ़ गई है.

लोहरदगा : लोहरदगा जिले में कोरोना की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान 5995 लोगों ने कोरोना वायरस से संक्रमण की पहचान के लिए जांच कराई. इस जांच अभियान में 98 लोग संक्रमित मिले. इसमें सर्वाधिक 36 संक्रमित कुडू प्रखंड में पाए गए हैं. इससे प्रशासन में हड़कंप मचा है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अलग-अलग टीम ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया. इसके तहत सदर प्रखंड में 1141 लोगों की जांच की गई, जबकि भंडरा प्रखंड में 1016 लोगों की जांच हुई है. वहीं कुडू प्रखंड में 1233 लोगों की जांच की गई. किस्को प्रखंड में 771 लोगों की जांच हुई है. सेन्हा प्रखंड में 883 लोगों के सैंपल की जांच की गई.

ये भी पढ़ें-झारखंड में अनलॉक के नए नियम, कोरोना मरीजों में भी लगातार इजाफा, जानें 29 अगस्त का राज्य में कोरोना अपडेट

संक्रमितों में कुडू प्रखंड के 11 पुलिसकर्मी भी

लोहरदगा जिले में चलाए गए इस विशेष कोरोना वायरस जांच अभियान में लोहरदगा एनएससी अंतर्गत कुल 32 लोग संक्रमित पाए गए है, जबकि सदर प्रखंड में 5 लोग संक्रमित मिले हैं. किस्को प्रखंड में 18 लोग संक्रमित मिले हैं. वही भंडरा प्रखंड में दो, सेन्हा प्रखंड में पांच लोग संक्रमित मिले हैं. संक्रमित लोगों में शिक्षक, पुलिसकर्मी, व्यवसाई और आम लोग शामिल हैं. इधर जांच में संक्रमित मिले कुडू प्रखंड के 36 लोगों में 11 पुलिसकर्मी भी हैं. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के संक्रमित मिलने से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा है.

जिले में अब तक 677 संक्रमितों की पहचान

विशेष जांच अभियान में 98 संक्रमितों की पहचान के साथ लोहरदगा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 677 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें से 460 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं संक्रमण के कारण लोहरदगा में अब तक दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इधर जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग परेशानी बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.