लोहरदगा: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में विशेष शाखा के इंस्पेक्टर बीके दीक्षित की लोहरदगा में कोरोना से मौत हो गई है. मंगलवार की रात सदर थाना क्षेत्र के भक्सो मुक्तिधाम में इंस्पेक्टर दीक्षित का अंतिम संस्कार किया गया.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में 1 हफ्ते में 613 कोरोना मरीजों की गई जान, यही रफ्तार रही तो 3 महीने में 10,000 पार कर सकता है मौत का आंकड़ा
कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार और सदर प्रखंड के अंचल अधिकारी प्रमेश कुशवाहा भी मौजूद रहे.
बीके दीक्षित को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए रांची रेफर किया गया था, परंतु रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है. निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज
जिले के सदर थाना के पूर्व अवर निरीक्षक और वर्तमान में चतरा विशेष शाखा में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत बीके दीक्षित का मंगलवार को लोहरदगा में निधन हो गया. इंस्पेक्टर बीके दीक्षित कोरोना से पीड़ित थे.
उन्हें इलाज के लिए लोहरदगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया था.
रांची ले जाने के क्रम में हुई मौत
इसी दौरान रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. बीके दीक्षित लोहरदगा सदर थाना के अलावा कुडू थाना में भी कार्यरत थे. लोहरदगा के भक्सो मुक्तिधाम में मंगलवार की देर रात कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शव का अंतिम संस्कार किया गया. बीके दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित लोहरदगा सदर थाने में वाहन चालक के पद पर कार्यरत हैं.
मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक दंडाधिकारी देवेंद्र कुमार और सदर अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा भी मौजूद थे. लोहरदगा सदर थाना में लंबे समय तक अपनी सेवा देने वाले वर्तमान में चतरा विशेष शाखा में तैनात थे.
इंस्पेक्टर बीके दीक्षित का लोहरदगा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां से उन्हें रांची रेफर किया गया था. रांची ले जाने के क्रम में उनका निधन हो गया. इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है.