लोहरदगा: डीसी कार्यालय परिसर में विगत 30 सालों से भी ज्यादा समय से संचालित जिला परिषद की 6 दुकानों को चलाने वाले दुकानदारों ने सामूहिक आत्मदाह की धमकी दी है. दुकानदारों ने जिला परिषद की ओर से पुरानी दुकानों के स्थान पर नई दुकानों के निर्माण करने के बाद पहले के सभी छह दुकानों को आवंटित करने की मांग की. इसे लेकर दुकानदारों ने नई दुकानों के समक्ष जोरदार ढंग से प्रदर्शन किया.
दुकान आवंटित करने की मांग
दुकानदारों का कहना है कि 30 साल से भी ज्यादा समय से वे यहां पर दुकान का संचालन कर रहे हैं. इन्हीं दुकानों के भरोसे उनके परिवार की रोजी-रोटी, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और उनका भविष्य निर्भर कर कहा था, लेकिन कुछ समय पहले जिला प्रशासन की ओर से कहा गया कि पुराने जर्जर दुकानों के स्थान पर अब नई दुकानों का निर्माण कराया जाएगा. तब तक वे कहीं और वैकल्पिक व्यवस्था कर ले. इस बात को लेकर दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें खाली कर दी.
ये भी पढ़ें-सड़क पर हजारीबाग नगर निगम का झगड़ा, महापौर ने पार्षदों पर लगाए गंभीर आरोप
डीसी कार्यालय के सामने आत्मदाह
जिला परिषद की ओर से निविदा के माध्यम से नई दुकानों का निर्माण भी किया गया, पर अब जब दुकानों को आवंटित करने की बारी आई तो कड़ी शर्त और जटिल प्रक्रिया को लागू कर दी गई है, जिससे पुराने दुकानदार दुकान ले पाने में असमर्थ हैं. ऐसे में पुराने दुकानदारों ने सीधे तौर पर प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उन्हें दुकाने नहीं दी गई तो वे सभी छह दुकानदार सामूहिक रूप से डीसी कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेंगे और इसकी पूरी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी.