लोहरदगाः जिले में सैकड़ों भक्तों की टोली रांची के पहाड़ी मंदिर के लिए रवाना हुई. सभी शिव भक्त सावन की पहली सोमवारी पर पहाड़ी मंदिर में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करेगें. पदयात्रा के दौरान कांवरियों के लिए जगह-जगह पर स्वागत के प्रबंध किए गए हैं. पूरे रास्ते शिव संगीत का इंतजाम किया गया है.
कांवरियों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं, शिव भक्तों को कोई परेशानी ना हो इसे लेकर सनातन धर्मावलंबियों द्वारा कई स्थानों पर विशेष व्यवस्था भी की गई है. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का भी इंतजाम किया है. लोहरदगा से रांची तक पुलिस बल कांवरियों को सुरक्षा प्रदान करेगी. भगवान भोलेनाथ के भक्त हर साल इसी प्रकार से जल अर्पण के लिए रवाना होते हैं.
इस बार भी महाकाल क्लब की ओर से शिव भक्तों के लिए कई इंतजाम किए गए. खुद एसपी प्रियदर्शी आलोक, सदर थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा, पुरोहित जयशंकर मिश्र आदि ने मौजूद रहकर शिव भक्तों का उत्साह बढ़ाया. नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष बलराम कुमार ने भी शिव भक्तों का उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड में बीजेपी को सत्ता से करना है बेदखल: रघुवंश प्रसाद
बता दें कि लोहरदगा से सैकड़ों की संख्या में शिव भक्तों की टोली हर साल 75 किलोमीटर पैदल नंगे पांव चलकर रांची के पहाड़ी बाबा में जलाभिषेक के लिए जाते हैं. इस बार भी सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त झूमते गाते हुए रांची पहाड़ी मंदिर के लिए रवाना हुए.