लोहरदगा: जिले में एक बार फिर नक्सली संगठन सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने को लेकर सक्रिय हो गए हैं. नक्सली संगठनों की ओर से सुरक्षा बलों को निशाना बनाने को लेकर जंगली और पहाड़ी इलाकों में विस्फोटक बिछाया जा रहा है. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने विस्फोटक बरामद किया है, जिसे जंगल में ही विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया.
लोहरदगा में नक्सली गतिविधि पर रोक लगाने को लेकर पुलिस और सीआरपीएफ का अभियान जोर पकड़ चुका है. इस क्रम में सीआरपीएफ 158 बटालियन, सैट और बीडीडी की टीम ने जिला पुलिस बल के साथ मिलकर अभियान शुरू कर लिया है. सुरक्षा बलों की ओर से लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के मुरचू करचाटोली जंगल में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पुलिस ने पाया कि एक पेड़ से दूसरे पेड़ के बीच विस्फोटक लगाकर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कोशिश की गई है. बेहद सतर्कता के साथ सुरक्षाबलों ने विस्फोटक को बरामद कर लिया, जिसमें 103 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और 209 नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें-सहायक पुलिस कर्मियों को लेकर राजनीतिक अखाड़ा बना मोरहाबादी मैदान, आंदोलन जारी
धमाके से गूंज उठा पूरा जंगल
वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर विस्फोटकों को सीरीज करते हुए जंगल में ही नष्ट कर दिया गया. इस धमाके से पूरा जंगल गूंज उठा. शुरू में तो ग्रामीणों को लगा कि कहीं पर लैंडमाइंस विस्फोट की घटना हुई है. बाद में ग्रामीणों को जानकारी हो गई कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की ओर से बिछाए गए विस्फोटकों को नष्ट किया है. विस्फोटकों के बरामद होने से सुरक्षा बलों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षा बलों को यह बड़ी कामयाबी मिली है. अगर नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते हैं तो सुरक्षा बलों को बड़ा नुकसान हो सकता था.