ETV Bharat / state

नक्सली गढ़ में पहुंचे गृह मंत्रालय के सुरक्षा सलाहकार, की नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा - गृह मंत्रालय

नक्सलियों को जड़ से खत्म करने को लेकर अब सरकार पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरीय सुरक्षा सलाहकार ने नक्सली गढ़ लोहरदगा के पेशरार में पहुंचकर पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ बैठक की है. जिसमें नक्सलियों को जड़ से उखाड़ फेंकने को लेकर निर्देश दिए गए.

MHA Vijay Kumar held a meeting in lohardaga
गृह मंत्रालय के सुरक्षा सलाहकार
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 4:03 AM IST

लोहरदगा: लोहरदगा, गुमला, लातेहार जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में अब नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलेगा. नक्सलियों को घेर कर पूरी तरह से नक्सलवाद को खत्म करने का अभियान चलाने की सरकार की योजना है. नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने को लेकर सीआरपीएफ सहित जिला पुलिस बल के जवान जल्द ही एक बड़े अभियान में जुट जाएंगे.

देखिए पूरी खबर

गृह मंत्रालय के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार ने लोहरदगा के पेशकार में सीआरपीएफ 158 और 214 बटालियन और जिला पुलिस बल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर नक्सल विरोधी अभियान और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है. हेलीकॉप्टर से पेशरार पहुंचे के. विजय कुमार ने पेशरार थाना परिसर में पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की. इस दौरान के. विजय कुमार ने कहा कि अब अभियान को और भी ज्यादा तेज करने की जरूरत है.

नक्सलवाद अब अपने अंतिम समय में है. हमें पूरी तरह से नक्सलवाद को खत्म कर विकास को गति प्रदान करना है. विकास को किसी भी कीमत पर प्रभावित नहीं होने देना है. इस क्षेत्र में भाकपा माओवादी का रीजनल कमिटी मेंबर रविंद्र गंझू का दस्ता सक्रिय है. रविंद्र गंझू के दस्ते की वजह से ही क्षेत्र में माओवाद पूरी तरह से खत्म नहीं हो पा रहा है. हमें माओवाद को पूरी तरह से खत्म करने को लेकर बड़ा अभियान चलाना है.

ये भी पढ़ें: हत्यारा JCB! दुमका में सबूत के तौर पर हत्या में प्रयोग जेसीबी को न्यायालय में पेश किया गया

उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवान क्षेत्र में साझा अभियान का संचालन करेंगे और लोहरदगा, गुमला और लातेहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करेंगे. विजय कुमार ने साफ तौर पर कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. सुरक्षा को लेकर हर एक विषयों की जानकारी रखें. नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने से पहले पूरी तरह से जानकारी ले लें. सरकार नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने को लेकर प्रतिबद्ध है.

लोहरदगा: लोहरदगा, गुमला, लातेहार जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में अब नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलेगा. नक्सलियों को घेर कर पूरी तरह से नक्सलवाद को खत्म करने का अभियान चलाने की सरकार की योजना है. नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने को लेकर सीआरपीएफ सहित जिला पुलिस बल के जवान जल्द ही एक बड़े अभियान में जुट जाएंगे.

देखिए पूरी खबर

गृह मंत्रालय के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार ने लोहरदगा के पेशकार में सीआरपीएफ 158 और 214 बटालियन और जिला पुलिस बल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर नक्सल विरोधी अभियान और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है. हेलीकॉप्टर से पेशरार पहुंचे के. विजय कुमार ने पेशरार थाना परिसर में पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की. इस दौरान के. विजय कुमार ने कहा कि अब अभियान को और भी ज्यादा तेज करने की जरूरत है.

नक्सलवाद अब अपने अंतिम समय में है. हमें पूरी तरह से नक्सलवाद को खत्म कर विकास को गति प्रदान करना है. विकास को किसी भी कीमत पर प्रभावित नहीं होने देना है. इस क्षेत्र में भाकपा माओवादी का रीजनल कमिटी मेंबर रविंद्र गंझू का दस्ता सक्रिय है. रविंद्र गंझू के दस्ते की वजह से ही क्षेत्र में माओवाद पूरी तरह से खत्म नहीं हो पा रहा है. हमें माओवाद को पूरी तरह से खत्म करने को लेकर बड़ा अभियान चलाना है.

ये भी पढ़ें: हत्यारा JCB! दुमका में सबूत के तौर पर हत्या में प्रयोग जेसीबी को न्यायालय में पेश किया गया

उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवान क्षेत्र में साझा अभियान का संचालन करेंगे और लोहरदगा, गुमला और लातेहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करेंगे. विजय कुमार ने साफ तौर पर कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. सुरक्षा को लेकर हर एक विषयों की जानकारी रखें. नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने से पहले पूरी तरह से जानकारी ले लें. सरकार नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने को लेकर प्रतिबद्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.