लोहरदगा: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पर बड़ा आरोप लगाया है. सालखन मुर्मू ने लोहरदगा में कहा कि आज अर्जुन मुंडा कहते हैं कि हेमंत सोरेन ने सीएनटी/एसपीटी एक्ट को तोड़ा है. जबकि सच्चाई यह है कि अर्जुन मुंडा ने खुद ही सीएनटी/एसपीटी एक्ट को तोड़ने का काम किया.
'जेएमएम और बीजेपी जनता के हैं ही नहीं'
उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा जब साल 2011 में मुख्यमंत्री थे और हेमंत सोरेन उपमुख्यमंत्री थे, उस समय अर्जुन मुंडा ने सीएनटी/एसपीटी एक्ट का गला घोंटने का काम किया. तब उन्होंने इस मामले को लेकर न्यायालय में याचिका दाखिल की थी. जिसका फैसला उनके हक में आया था. सच कहा जाए तो जेएमएम और बीजेपी जनता के हैं ही नहीं. यह दोनों पार्टियां पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है.
'चुनाव चिन्ह जदयू का कोई अंतिम अस्त्र नहीं'
सालखन मुरमू ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू का चुनाव चिन्ह रद्द किए जाने के मामले में कहा कि चुनाव चिन्ह जदयू का कोई अंतिम अस्त्र नहीं है. नीतीश कुमार की नीतियां ही हमारी पहचान है. चुनाव चिन्ह तो जेएमएम के लिए परेशानी का कारण है. यदि उनका तीर धनुष का चुनाव चिन्ह छीन लिया जाए तो फिर उनके पास कुछ भी बचेगा ही नहीं.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू, छात्रों में दिखा उत्साह
जेएमएम का चुनाव चिन्ह रद्द करने की मांग
उन्होंने कहा कि जदयू जल्द ही चुनाव आयोग को पत्राचार करते हुए जेएमएम का चुनाव चिन्ह रद्द करने की मांग करेगी. जेएमएम के तीर-धनुष के चुनाव चिन्ह के कारण आदिवासी समाज के लोग भ्रमित हो रहे हैं. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष लोहरदगा के एक होटल में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.