लोहरदगा: जिला में आपराधिक घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. लेकिन पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. इस बार अपराधियों ने सेवानिवृत्त फौजी को निशाना बनाया. उनके घर में लूटपाट की और घर से नकदी के साथ-साथ जेवरात, मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में दिनदहाड़े पोस्ट मास्टर से लूटपाट, जरूरी कागजात लेकर अपराधी फरार
घर में घुसकर बंदूक मांग रहे थे अपराधी
सेन्हा थाना क्षेत्र के अरु चौक के रहने वाले सेवानिवृत्त फौजी बिरसु कुजूर के घर में पांच अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधी घुसने के बाद सबसे पहले वहां हथियार खोजने लगे. वो लगातार घरवालों से बंदूक की मांग कर रहे थे. लेकिन जब उन्हें हथियार नहीं मिला तो घर के सदस्यों को बंधक बनाकर घर में रखे डेढ़ लाख रुपया कैश और जेवरात लेकर अपराधी फरार हो गए. रिटायर्ड फौजी बिरसु कुजूर ने बताया कि अपराधी पांच की संख्या में थे, सभी घर के पीछे से घुसे और परिवार के सभी लोगों को बंधक बनाकर हथियार की मांग करने लगे. अपराधियों से कहा कि मेरे पास हथियार नहीं है. इसके बाद उन्होंने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
दर्ज की गई प्राथमिकी
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त फौजी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसके साथ ही उनकी निशानदेही पर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है, जल्द ही अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.