लोहरदगाः जिले में फिर एक बार रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसकी वजह से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा में वज्रपात ने बरपाया कहर, 1 महिला की मौत दो अन्य झुलसी
दुर्घटना के बाद कार चालक फरार
बताया जा रहा कि लोहरदगा-रांची मुख्य पथ में सदर थाना क्षेत्र के शंख नदी पुल के समीप मंगलवार को कार-मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दुर्घटना के बाद कार चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को इलाज के लिए संत उर्सुला अस्पताल परिसर में संचालित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया है. दोनों को गंभीर रूप से चोटें आई है. बताया जाता है कि कुडू निवासी सोनू अंसारी (18 वर्ष) और राजेश उरांव (18 वर्ष) बाइक से कुडू से लोहरदगा की ओर आ रहे थे. तभी शंख नदी पुल के समीप एक अनियंत्रित कार ने सोनु और राजेश की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.