लोहरदगा: जिले में रफ्तार के कहर के कारण दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र की है. सूचना मिलने के बाद कुड़ू थाना पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है.
आमने-सामने की हुई मोटरसाइकिलों की टक्कर: जानकारी के मुताबिक, लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के नगजुआ गांव निवासी किशोर महतो के पुत्र बजरंग महतो और चेरिमा गांव निवासी महावीर महतो का पुत्र रूपेश महतो मोटरसाइकिल से अपने गांव से कुड़ू की तरफ आ रहे थे. तभी कुड़ू थाना क्षेत्र के दोबा बरटोली गांव के पास सामने से आ रहे कुडू थाना क्षेत्र के कोलसेमरी गांव निवासी निवारण उरांव की मोटरसाइकिल के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई. दुर्घटना के बाद रूपेश महतो की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद सड़क जाम: सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बजरंग महतो और निवारण उरांव को इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया. जहां पर इलाज के दौरान बजरंग महतो का भी निधन हो गया. वहीं निवारण उरांव को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. हालांकि पुलिस ने तुरंत ही दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिलों को हटाकर जाम खुलवाया. इस घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: पलामू में सड़क दुर्घटनाः पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
यह भी पढ़ें: रांची में रफ्तार ने बरपाया कहर, सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत
यह भी पढ़ें: लातेहार में बाइक चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइक बरामद