लोहरदगा: जिले के कई गांवों में नाकाबंदी कर दी गई है. ग्रामीणों ने गांव के बाहर बैरिकेटिंग लगा दी है, गांव वालों ने दूसरे राज्यों से काम कर लौट रहे लोगों से साफ तौर पर कह दिया है, कि जब तक वो स्वास्थ्य विभाग से जांच कराकर नहीं आएंगे, तबतक उसे गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा.
गांव में कई लोग दिन रात पहरा दे रहे हैं, ताकि कोई भी बाहरी गांव में प्रवेश न कर सके. ग्रामीणों ने कहा है कि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन हर हाल में किया जा रहा है, गांव को इस वैश्विक महामारी से बचाना है, इसके लिए सभी ग्रामीणों को एकजुट होना होगा.
इसे भी पढ़ें:- मजदूरों के अपने गांव लौटते ही मचा हड़कंप, कोरोना को लेकर खौफ
दिलचस्प बात यह है कि गांव के साथ-साथ अब शहर में भी लोग इसी प्रकार का कदम उठा रहे हैं. शहर के हटिया मोहल्ला में बैरिकेटिंग करते हुए लोगों ने कहा है कि बाहरी लोगों को मोहल्ले में प्रवेश बिना जांच करवाए नहीं करने दिया जाएगा. लोगों के इस पहल से प्रशासन को भी काफी हद तक राहत मिली है. प्रशासन भी इस बात को लेकर चिंतित था, कि बाहरी लोगों के प्रदेश से आने से कोरोना का खतरा बढ़ सकता है.