ETV Bharat / state

ममता बनर्जी के गैर भाजपा दलों को एकजुट होने का रामेश्वर उरांव ने किया समर्थन, कहा-सभी दल सहमत हैं - खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव

पं. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गैर-भाजपा दलों को एकजुट होने की अपील की है. इस संबंभ में उन्होंने सीएम सोरेन सहित कई नेताओं को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने इस चिट्ठी में भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ममता बनर्जी की इस पहल का वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव का समर्थन करते हुए इसे उचित बताया है.

डॉ. रामेश्वर उरांव
डॉ. रामेश्वर उरांव
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 7:29 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 7:46 PM IST

लोहरदगा: ममता बनर्जी द्वारा गैर भाजपा पार्टियों के प्रमुख को पत्र लिखकर एकजुट होने की बात पर झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव सहमत हैं. वहीं डॉ. रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने बाबूलाल मरांडी द्वारा झारखंड सरकार के गिरने के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मंत्री और सांसद लोहरदगा पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण बयान दिए हैं. दोनों ही नेताओं ने भाजपा पर कड़ी टिप्पणी की है.

देखें पूरी खबर.

भाजपा पर धमकाने का आरोप

झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा गैर भाजपा दलों को चिट्ठी लिखकर एकजुट होने का आवाहन किया जाना बिल्कुल सही है.

यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी ने लिखी हेमंत सोरेन को चिट्ठी, भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की अपील

ममता बनर्जी की बातों से सभी गैर भाजपा दल सहमत हैं. कांग्रेस भी उनसे सहमत है. यह तो पूरा देश देख रहा है कि जो पार्टी या नेता भाजपा की बात नहीं मानते हैं, उन्हें धमकाया जाता है, जेल भेजा जाता है. ऐसे में एकजुट होना ही होगा. हालांकि मंत्री ने गैर भाजपा दलों के एकजुट होने पर नेता चुने जाने की बात पर गोल मटोल जवाब दिया है.

बाबूलाल मरांडी पर किया हमला

उन्होंने कहा कि ना तो यह आपके बस की बात है और ना ही हमारे बस की बात है. इसे जाने ही दीजिए. वही भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी द्वारा मधुपुर में चुनावी सभा के दौरान झारखंड सरकार के जल्द ही गिरने के बयान पर मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा है कि ना तो झारखंड सरकार गिरेगी और ना ही वह दिन कभी आएगा.

मधुपुर में हम चुनाव जरूर जीतेंगे. हम अलग-अलग गली मोहल्लों में कैंप करते हुए पार्टी समर्थित प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने भी कहा है कि मधुपुर में निश्चित रुप से पार्टी समर्थित प्रत्याशी की जीत होगी. ना तो वहां पर भाजपा का प्रत्याशी जीतेगा और ना ही भाजपा का सपना पूरा होगा.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा गैर भाजपा दलों को एकजुट होने को वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने उचित कहा है. उन्होंने कहा कि सभी गैर भाजपा दल ममता बनर्जी की बातों से सहमत होंगे.

वर्तमान परिस्थितियों में एकजुट होना ही होगा. उन्होंने बाबूलाल मरांडी द्वारा झारखंड सरकार के जल्द गिरने की बात को लेकर कहा कि बाबूलाल मरांडी का सपना कभी पूरा नहीं होगा.

लोहरदगा: ममता बनर्जी द्वारा गैर भाजपा पार्टियों के प्रमुख को पत्र लिखकर एकजुट होने की बात पर झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव सहमत हैं. वहीं डॉ. रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने बाबूलाल मरांडी द्वारा झारखंड सरकार के गिरने के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मंत्री और सांसद लोहरदगा पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण बयान दिए हैं. दोनों ही नेताओं ने भाजपा पर कड़ी टिप्पणी की है.

देखें पूरी खबर.

भाजपा पर धमकाने का आरोप

झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा गैर भाजपा दलों को चिट्ठी लिखकर एकजुट होने का आवाहन किया जाना बिल्कुल सही है.

यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी ने लिखी हेमंत सोरेन को चिट्ठी, भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की अपील

ममता बनर्जी की बातों से सभी गैर भाजपा दल सहमत हैं. कांग्रेस भी उनसे सहमत है. यह तो पूरा देश देख रहा है कि जो पार्टी या नेता भाजपा की बात नहीं मानते हैं, उन्हें धमकाया जाता है, जेल भेजा जाता है. ऐसे में एकजुट होना ही होगा. हालांकि मंत्री ने गैर भाजपा दलों के एकजुट होने पर नेता चुने जाने की बात पर गोल मटोल जवाब दिया है.

बाबूलाल मरांडी पर किया हमला

उन्होंने कहा कि ना तो यह आपके बस की बात है और ना ही हमारे बस की बात है. इसे जाने ही दीजिए. वही भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी द्वारा मधुपुर में चुनावी सभा के दौरान झारखंड सरकार के जल्द ही गिरने के बयान पर मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा है कि ना तो झारखंड सरकार गिरेगी और ना ही वह दिन कभी आएगा.

मधुपुर में हम चुनाव जरूर जीतेंगे. हम अलग-अलग गली मोहल्लों में कैंप करते हुए पार्टी समर्थित प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने भी कहा है कि मधुपुर में निश्चित रुप से पार्टी समर्थित प्रत्याशी की जीत होगी. ना तो वहां पर भाजपा का प्रत्याशी जीतेगा और ना ही भाजपा का सपना पूरा होगा.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा गैर भाजपा दलों को एकजुट होने को वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने उचित कहा है. उन्होंने कहा कि सभी गैर भाजपा दल ममता बनर्जी की बातों से सहमत होंगे.

वर्तमान परिस्थितियों में एकजुट होना ही होगा. उन्होंने बाबूलाल मरांडी द्वारा झारखंड सरकार के जल्द गिरने की बात को लेकर कहा कि बाबूलाल मरांडी का सपना कभी पूरा नहीं होगा.

Last Updated : Mar 31, 2021, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.