लोहरदगा: कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जुटान लातेहार में है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस कमिटी के महासचिव तारिक अनवर, मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव (Rameshwar Oraon), राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू सहित कई दिग्गज नेता लातेहार के लिए रवाना हुए हैं. लातेहार जाने के क्रम में लोहरदगा के कुडू में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सभी का भव्य स्वागत किया. इस दौरान डॉ. रामेश्वर उरांव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार हमसे ज्यादा टैक्स वसूलती है. इसके अलावा भी कई मामले को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
इसे भी पढे़ं: कुत्ते की पूंछ है पाकिस्तान, कश्मीर हालात पर बोले सीपी सिंह, नहीं खेलना चाहिए T20 मैच, झामुमो ने कहा - कहां हैं मोदी जी
पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने महत्वपूर्ण बयान दिया है. मंत्री ने कहा की पेट्रोलियम पदार्थों पर केंद्र सरकार हमसे ज्यादा टैक्स वसूल करती है. उन्होंने कहा कि हम पेट्रोलियम पदार्थों पर क्रमशः 14 प्रतिशत और 17 प्रतिशत टैक्स लेते हैं. जबकि केंद्र सरकार क्रमशः 34 प्रतिशत और 33 प्रतिशत पेट्रोल और डीजल पर टैक्स वसूल कर रही है. केंद्र सरकार हमसे कहीं ज्यादा टैक्स वसूल करती है. ऐसे में केंद्र सरकार को टैक्स कम करते हुए जनता को राहत देनी चाहिए.
निर्मला सीतारमण के बयान पर रामेश्वर उरांव की प्रतिक्रिया
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री यदि कहती हैं कि उन्हें पूरा देश देखना होता है, किसी एक राज्य को नहीं, तो फिर उन्हें यह समझना चाहिए कि उन्हें पूरे देश ने वोट देकर सरकार बनाने में मदद की है. कुछ नहीं तो उनके पास रिसोर्स ज्यादा है, वह उससे भरपाई कर सकते हैं. यदि इस पर भी नहीं तो केंद्र सरकार नोट छाप कर राहत दे सकती है.
इसे भी पढे़ं: 24 अक्टूबर को तेजस्वी यादव का पलामू दौरा, कार्यकर्ताओं को देंगे पार्टी को मजबूत करने का मंत्र
राज्य में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है
वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव तारिक अनवर ने कहा है कि झारखंड में कांग्रेस पार्टी मजबूत स्थिति में है. हम संगठन को और मजबूत बना रहे हैं. झारखंड में बीस सूत्री कमिटी के गठन के मुद्दे पर उन्होंने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बारे में डॉ. रामेश्वर उरांव ही कुछ कह सकते हैं. उन्होंने झारखंड में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने को लेकर लगातार काम किया है.