ETV Bharat / state

जनता को नहीं होने देंगे किसी चीज की कमी, अधिकारियों का दिलाया जा रहा समस्याओं पर ध्यान: धीरज साहू - जनता की जरूरत पूरी करने का दिया आश्वासन

लॉकडाउन के दौरान आम आदमी की समस्याओं और जरूरतों को लेकर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू गंभीर हैं. राज्यसभा सांसद ने लोहरदगा में साफ तौर पर कहा है कि लोगों को किसी भी चीज की कमी नहीं होने देंगे. आम आदमी की समस्याओं को लेकर वह गंभीर हैं. स्थानीय प्रशासन से लेकर सरकार तक का ध्यान वे इस तरफ दिला रहे हैं.

Dhreej, धीरज
कार्यकर्ताओं के साथ राज्यसभा सांसद
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 4:52 PM IST

लोहरदगा: राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा और झारखंड की जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को दर्शाया है. राज्यसभा सांसद ने साफ तौर पर कहा है कि जनता को किसी भी चीज की कमी नहीं होने देंगे. वह खुद तो अपने स्तर से प्रयास कर ही रहे हैं, इसके अलावे जिला प्रशासन और सरकार के स्तर से भी हर कमियों को दूर करने की कोशिश की जा रही है. राज्यसभा सांसद ने यह भी कहा कि वे जनता की हर जरूरतों पर ध्यान दिए हुए हैं. लगातार इस बात की समीक्षा कर रहे हैं कि यहां के लोगों को किसी भी प्रकार की कमी ना हो.

देखें पूरी खबर
सेनेटाइजेशन और खाद्यान्न की कमी को लेकर दिए हैं निर्देश

राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा है कि उन्होंने उपायुक्त के साथ बैठक भी की थी. जिसमें स्थानीय समस्याओं के साथ-साथ यहां के लोगों की जरूरतों को लेकर भी चर्चा हुई थी. इस बैठक में कई अहम बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया है. राज्यसभा सभा सांसद ने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि यहां के लोगों को किसी भी चीज की कमी ना हो. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने को लेकर पूरे शहर के सेनेटाइजेशन को लेकर भी चर्चा हुई है. डीसी को निर्देश दिया गया है कि शहर का एक एक इलाका सैनिटाइज होना चाहिए. लोगों को खाद्यान्न-राशन, पानी की कोई भी कमी नहीं होने देंगे. इसके अलावे गर्मी को देखते हुए पेयजल समस्या के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ राज्य सरकार का ध्यान भी इस ओर आकृष्ट कराया है. जितने भी खराब पड़े हैंडपंप हैं, सबकी मरम्मत को लेकर त्वरित रूप से काम किए जाएंगे. धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि कई समस्याओं और जरूरतों को लेकर स्थानीय प्रशासन और सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. सभी ने समस्याओं के समाधान को लेकर भरोसा दिलाया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना के चार नए मामले मिले पॉजिटिव

कार्यकर्ताओं को दिए दिशा-निर्देश

सांसद धीरज साहू ने आगे कहा कि वे इस बात पर भी ध्यान दे रहे हैं कि समस्याओं का समाधान होता है या नहीं. यदि जल्द ही इस पर कदम नहीं उठाए गए तो वह फिर उपरोक्त मुद्दों को लेकर अधिकारियों से मिलेंगे. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू लोहरदगा पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपने आवास में अपने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. समस्याओं को जानने की कोशिश करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि वे क्षेत्र में नजर बनाए रखें. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर अनुरोध करते रहें. आम आदमी की जरूरतों को लेकर भी ध्यान दें. यदि कोई समस्या होती है तो तत्काल इस बात से उन्हें अवगत कराया जाए. समस्याओं के समाधान को लेकर वह हर संभव प्रयास करेंगे.

लोहरदगा: राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा और झारखंड की जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को दर्शाया है. राज्यसभा सांसद ने साफ तौर पर कहा है कि जनता को किसी भी चीज की कमी नहीं होने देंगे. वह खुद तो अपने स्तर से प्रयास कर ही रहे हैं, इसके अलावे जिला प्रशासन और सरकार के स्तर से भी हर कमियों को दूर करने की कोशिश की जा रही है. राज्यसभा सांसद ने यह भी कहा कि वे जनता की हर जरूरतों पर ध्यान दिए हुए हैं. लगातार इस बात की समीक्षा कर रहे हैं कि यहां के लोगों को किसी भी प्रकार की कमी ना हो.

देखें पूरी खबर
सेनेटाइजेशन और खाद्यान्न की कमी को लेकर दिए हैं निर्देश

राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा है कि उन्होंने उपायुक्त के साथ बैठक भी की थी. जिसमें स्थानीय समस्याओं के साथ-साथ यहां के लोगों की जरूरतों को लेकर भी चर्चा हुई थी. इस बैठक में कई अहम बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया है. राज्यसभा सभा सांसद ने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि यहां के लोगों को किसी भी चीज की कमी ना हो. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने को लेकर पूरे शहर के सेनेटाइजेशन को लेकर भी चर्चा हुई है. डीसी को निर्देश दिया गया है कि शहर का एक एक इलाका सैनिटाइज होना चाहिए. लोगों को खाद्यान्न-राशन, पानी की कोई भी कमी नहीं होने देंगे. इसके अलावे गर्मी को देखते हुए पेयजल समस्या के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ राज्य सरकार का ध्यान भी इस ओर आकृष्ट कराया है. जितने भी खराब पड़े हैंडपंप हैं, सबकी मरम्मत को लेकर त्वरित रूप से काम किए जाएंगे. धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि कई समस्याओं और जरूरतों को लेकर स्थानीय प्रशासन और सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. सभी ने समस्याओं के समाधान को लेकर भरोसा दिलाया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना के चार नए मामले मिले पॉजिटिव

कार्यकर्ताओं को दिए दिशा-निर्देश

सांसद धीरज साहू ने आगे कहा कि वे इस बात पर भी ध्यान दे रहे हैं कि समस्याओं का समाधान होता है या नहीं. यदि जल्द ही इस पर कदम नहीं उठाए गए तो वह फिर उपरोक्त मुद्दों को लेकर अधिकारियों से मिलेंगे. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू लोहरदगा पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपने आवास में अपने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. समस्याओं को जानने की कोशिश करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि वे क्षेत्र में नजर बनाए रखें. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर अनुरोध करते रहें. आम आदमी की जरूरतों को लेकर भी ध्यान दें. यदि कोई समस्या होती है तो तत्काल इस बात से उन्हें अवगत कराया जाए. समस्याओं के समाधान को लेकर वह हर संभव प्रयास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.