लोहरदगा: भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने एक बयान देकर हलचल मचा दी है. राज्यसभा सांसद ने कहा है कि चोर की दाढ़ी में तिनका. अब इस बात को लेकर खूब चर्चा हो रही है कि आखिर राज्यसभा सांसद ने ऐसा क्यों कहा. जानिए पूरा मामला की राज्यसभा सांसद ने किसे और क्यों कहा है ऐसा.
झारखंड सरकार को दिखाया आईनाः राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने लोहरदगा में झारखंड सरकार को आईना दिखाने का काम किया है. रघुवर सरकार में मंत्री रहे पांच नेताओं की जांच कराने के मामले में राज्यसभा सांसद ने कहा कि इससे तो वही प्रतीत होता है कि चोर की दाढ़ी में तिनका. जो खुद बेईमान है उसे दूसरों की इमानदारी बर्दाश्त नहीं हो रही है. इस वजह से बेईमान लोग परेशान हो गए हैं. किसी भी भ्रष्टाचार की जांच के लिए जांच एजेंसियां हैं. वह अपना काम करेंगी, परंतु जांच से सच्चाई भी सामने आ जाएगी. समीर उरांव ने कहा है कि यह बदले की भावना से की जा रही राजनीति है. झारखंड सरकार तिलमिला गई है. इस वजह से इस प्रकार का काम कर रही है.
वहीं ईडी की जांच के मामले में समीर उरांव ने कहा कि यह तो वक्त ही बताएगा कि क्या-क्या निकल कर सामने आता है. हो सकता है कि जांच में सभी लोग आ जाएं. यह जांच प्रक्रिया एक नियमित रूप से चलने वाली जांच प्रक्रिया है. मांडर विधानसभा सीट को लेकर समीर उरांव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कोई भी निर्णय पार्टी स्तर पर सार्वजनिक रूप से लेती है. जब कभी भी सीट को लेकर कोई बात होगी, तो वह जरूर बताई जाएगी.