ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी दौरे को कांग्रेस ने बताया चुनावी कार्यक्रम, कहा- घोषणा करने आ रहे हैं पीएम - झारखंड न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड आगमन और खूंटी में कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस पार्टी हमलावर हो चुकी है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने इस कार्यक्रम को चुनावी कार्यक्रम बताया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, सिर्फ घोषणा करते हैं. इस कार्यक्रम में भी वह घोषणा करने के लिए आ रहे हैं. Prime Minister visit to Khunti

Rajya Sabha MP Dheeraj Sahu statement on Prime Minister visit to Khunti
Rajya Sabha MP Dheeraj Sahu statement on Prime Minister visit to Khunti
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 8, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 2:08 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

लोहरदगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी दौरे को लेकर राजनीति तेज हो चुकी है. विपक्षी दल प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को चुनावी दौरा बता रहे हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम राजनीति से प्रेरित है. प्रधानमंत्री फिर एक बार घोषणा करेंगे. अब देखना यह है कि वह क्या-क्या घोषणा करते हैं. इसके अलावा राज्यसभा सांसद ने कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री के खूंटी दौरे की तैयारी तेज, जनजातीय कार्य मंत्रालय और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने अधिकारियों संग की बैठक

सिर्फ घोषणा करते हैं प्रधानमंत्री, होता कुछ नहींः कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी दौरा और जनसभा को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर कहा है कि प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, घोषणा करते हैं. उनकी घोषणाएं सिर्फ जुमलेबाजी से ज्यादा कुछ भी नहीं है. यहां भी वह घोषणा करेंगे, हालांकि क्या-क्या पूरा होता है, यह सभी को पता है. जनता भी उनकी घोषणाओं को अच्छी तरह से समझ चुकी है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री एक प्रकार से यह चुनावी दौरा कर रहे हैं. जनता को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है.

सरकारी एजेंसियों का इस्तेमालः राज्यसभा सांसद ने हाल के दिनों में जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जांच एजेंसियों का इस्तेमाल चुनावी कार्यकर्ता के रूप में किया जा रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में जांच एजेंसियां काम कर रही हैं. जो कुछ भी हो रहा है वह सबके सामने है. सबकुछ स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है. आने वाले समय में जनता इसका जवाब जरूर देगी. लोग प्रधानमंत्री और भाजपा की चाल को अच्छी तरह से जान और समझ चुके हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

लोहरदगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी दौरे को लेकर राजनीति तेज हो चुकी है. विपक्षी दल प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को चुनावी दौरा बता रहे हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम राजनीति से प्रेरित है. प्रधानमंत्री फिर एक बार घोषणा करेंगे. अब देखना यह है कि वह क्या-क्या घोषणा करते हैं. इसके अलावा राज्यसभा सांसद ने कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री के खूंटी दौरे की तैयारी तेज, जनजातीय कार्य मंत्रालय और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने अधिकारियों संग की बैठक

सिर्फ घोषणा करते हैं प्रधानमंत्री, होता कुछ नहींः कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी दौरा और जनसभा को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर कहा है कि प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, घोषणा करते हैं. उनकी घोषणाएं सिर्फ जुमलेबाजी से ज्यादा कुछ भी नहीं है. यहां भी वह घोषणा करेंगे, हालांकि क्या-क्या पूरा होता है, यह सभी को पता है. जनता भी उनकी घोषणाओं को अच्छी तरह से समझ चुकी है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री एक प्रकार से यह चुनावी दौरा कर रहे हैं. जनता को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है.

सरकारी एजेंसियों का इस्तेमालः राज्यसभा सांसद ने हाल के दिनों में जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जांच एजेंसियों का इस्तेमाल चुनावी कार्यकर्ता के रूप में किया जा रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में जांच एजेंसियां काम कर रही हैं. जो कुछ भी हो रहा है वह सबके सामने है. सबकुछ स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है. आने वाले समय में जनता इसका जवाब जरूर देगी. लोग प्रधानमंत्री और भाजपा की चाल को अच्छी तरह से जान और समझ चुके हैं.

Last Updated : Nov 8, 2023, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.