लोहरदगा: राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने काली पूजा के अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए मां काली के पूजा स्थल में पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया. इस दौरान सांसद जिले के निंगनी गांव में माता के मंदिर पहुंचे. उन्होंने निंगनी गांव में विधिवत रूप से मां काली की पूजा का उद्घाटन भी किया. इसके उपरांत पूजा में शामिल होकर लोहरदगा जिले के साथ-साथ राज्य और देश में सुख शांति-समृद्धि की प्रार्थना की.
ये भी पढ़ें: गिरिडीह में दिवाली और काली पूजा की धूम, दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़
निंगनी गांव से है गहरा रिश्ता
इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने चुनाव से जुड़ी बातें करने से इंकार कर दिया. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि वह हर साल काली पूजा के अवसर पर मां काली की शरण में पहुंचते हैं. यहां से उनका गहरा नाता रहा है. निंगनी गांव से प्रारंभिक काल से ही उनका जुड़ाव रहा है. ऐसे में मां काली की पूजा में आकर उन्हें काफी शांति का अनुभव होता है. वह यहां पर चुनाव की बात तो नहीं करेंगे, पर क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि को लेकर उन्होंने मां काली से प्रार्थना की है. सांसद ने कहा कि क्षेत्र के विकास में जब भी लोगों को जरूरत होगी वे उनके साथ खड़े रहेंगे.