लोहरदगा: पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को लोहरदगा शहरी क्षेत्र के राजेंद्र पार्क के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू शामिल हुए. राज्यसभा सांसद ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जनता को धोखा दिया है. महंगाई चरम पर पहुंच गई है. पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि अपने मित्र व्यवसायियों को लाभ पहुंचाने के लिए मोदी सरकार काम कर रही है.
ये भी पढ़े- कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने की बासुकीनाथ की पूजा, प्रदेश के लोगों के लिए मांगी खुशहाली
नरेंद्र मोदी ने दिया धोखा
धरना प्रदर्शन में पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि सत्ता में आने से पहले नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह 45 रुपये में पेट्रोल देंगे. महंगाई को किसी भी कीमत पर बढ़ने नहीं देंगे. जनता से झूठे वादे करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में काबिज हुई. नरेंद्र मोदी ने जनता को धोखा देने का काम किया है. नरेंद्र मोदी सरकार या तो महंगाई कम करे या फिर सत्ता छोड़ दे.
केंद्र सरकार ने जनता को ठगने का किया काम
राज्यसभा सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर आम आदमी के हितों को लेकर लड़ाई लड़ती रहेगी. वर्तमान केंद्र सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है. जनता से जो वादे किए थे, उन वादों के विपरीत कारपोरेट और व्यापारिक घरानों को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है. जनता की गाढ़ी कमाई को नोटबंदी के बहाने बैंक में जमा करवा कर उस पैसे को अपने मित्र व्यापारियों को कर्ज में दे दिया. राज्यसभा सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि को लेकर कदम नहीं उठाए तो कांग्रेस का प्रदर्शन जारी रहेगा. धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.