लोहरदगा: जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो चुका है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से मतदान को लेकर आवश्यक तैयारियां की गई थी. सभी पोलिंग बूथ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिला पुलिस बल के अलावा अर्धसैनिक पुलिस बल के जवानों को भी मतदान कार्य में लगाया गया है. लोहरदगा जिले के कुल 428 मतदान केंद्रों में उत्साह के साथ मतदान कार्य प्रारंभ हो चुका है.
2 लाख 44 हजार 381 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग
लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में कुल 324 और विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के 104 मतदान केंद्र में मतदान कार्य चल रहा है. लोहरदगा जिले में इस बार चुनाव को लेकर काफी उत्साह भी नजर आ रहा है. अगर लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां इस बार 2 लाख 44 हजार 381 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिसमें 1 लाख 23 हजार 658 पुरुष और 1 लाख 20 हजार 723 महिला मतदाता हैं.
ये भी पढ़े-पहले चरण की वोटिंग: 1790 संवेदनशील बूथों पर CRPF-BSF ने संभाला मोर्चा, 2556 दागियों पर भी होगी नजर
33 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति
विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के 104 मतदान केंद्रों में कुल 70 हजार 025 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 35 हजार 510 पुरुष और 34 हजार 515 महिला मतदाता है. वहीं, लोहरदगा जिले के 81 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसमें मतदान कार्य के परीक्षण के लिए 33 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है. विधानसभा क्षेत्र के 198 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है, जबकि 40 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. वहीं, 191 सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या है.
युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह
सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रुप से मतदान के लिए 1 हजार 500 मतदान कर्मी लगाए गए हैं. लोकतंत्र की मजबूती को लेकर लोहरदगा जिले में मतदान कार्य प्रारंभ हो चुका है. सूरज की पहली किरण के साथ ही मतदाता मतदान केंद्रों में पहुंच चुके हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से आवश्यक तैयारियां भी की गई है. युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है.