ETV Bharat / state

मणिपुर की घटना पर कांग्रेस नेताओं के अलग-अलग बोल, एक ने राजनीति से हटकर चिंता जताने की कही बात, दूसरे ने केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार - सांसद धीरज प्रसाद साहू

लोहरदगा पहुंचे झारखंड सरकार के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बातों को रखा है. दोनों नेताओं ने मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर अपनी-अपनी राय रखी. रामेश्वर उरांव ने कहा कि उनका निजी विचार है कि मणिपुर के मामले में राजनीति से ऊपर उठकर सभी को चिंता करनी चाहिए. वहीं धीरज साहू ने इसके लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया.

views on Manipur incident
views on Manipur incident
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 5:42 PM IST

नेताओं के बयान

लोहरदगा: मणिपुर की घटना को लेकर झारखंड की राजनीति में बयानबाजी शुरू है. एक ओर कांग्रेस के मंत्री इस मुद्दे पर राजनीति से उठकर चिंता जताने की बात कहते हैं. तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इस घटना के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार मान रहे हैं. झारखंड सरकार के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा में कहा है कि मणिपुर की घटना बेहद चिंतनीय घटना है. उनका व्यक्तिगत विचार है कि राजनीति से ऊपर उठकर पूरे देश को इसके लिए चिंता करनी चाहिए. जिस तरह की घटनाएं वहां हुई है, वह काफी गंभीर है. स्थिति को नियंत्रित करने को लेकर ठोस प्रयास होना चाहिए था. मंत्री रामेश्वर उरांव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोहरदगा आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने जिला परिसदन में पत्रकारों से बात की.

यह भी पढ़ें: INDIA Stands With Manipur: सीएम हेमंत ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कहा- संविधान की गरिमा है खतरे में, अब आप ही डाल सकती हैं उम्मीद का प्रकाश

आतंकी को लोहरदगा और झारखंड से जोड़ना उचित नहीं: लोहरदगा में बीते दिन आईएसआईएस के आतंकी फैजान अंसारी की गिरफ्तारी के मामले में मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि यह अच्छी बात है कि एनआईए इंटेलिजेंस के आधार पर आतंकी को पकड़ रही है. पूरे देश में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. लोहरदगा में फैजान की गिरफ्तारी को लोहरदगा और झारखंड से जोड़ना उचित नहीं है. उन्होंने कहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर जिस तरह की कार्रवाई हुई है. उसके लिए एनआईए को बधाई मिलनी चाहिए. यह पूरे देश का मामला है और इसमें एनआईए की ओर से कार्रवाई हुई है.

मणिपुर की घटना को नियंत्रित करने की जरूरत: वहीं मणिपुर की घटना को लेकर मंत्री ने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने को लेकर ठोस प्रयास होना चाहिए था. हालांकि गृह मंत्री ने वहां पर कैंप किया. कुछ हद तक स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया, लेकिन और भी ठोस प्रयास किया जाना चाहिए था. वहां की घटना ने सभी को चिंतित कर दिया है. वहीं हाल के समय में प्रदर्शन को लेकर मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि लोग अपनी बातों को रखने के लिए प्रदर्शन करते हैं. हालांकि प्रदर्शन हिंसक नहीं होना चाहिए. लोकतंत्र में हिंसा का कोई भी स्थान नहीं है.

राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने केंद्र सरकार पर बोला हमला: रामेश्वर उरांव के अलावा लोहरदगा पहुंचे हुए राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. मणिपुर में हिंसा की घटना, बाबूलाल मरांडी द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ दिए जा रहे बयान और विपक्षी दलों के नए गठबंधन के मुद्दे पर राज्यसभा सांसद में महत्वपूर्ण बातें कही है. राज्यसभा सांसद ने भाजपा को साफ तौर पर चेताया है कि आने वाला समय उन्हें सबक सिखाएगा.

मणिपुर की हिंसा के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया: मणिपुर में हिंसा की घटना और हाल के समय में हुई घटनाओं के लिए राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता धीरज प्रसाद साहू ने सीधे-सीधे केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि मणिपुर की घटना को रोका जा सकता था, लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर की घटना को गंभीरता से लेते हुए हिंसा रोकने की कोशिश करनी चाहिए थी, उस वक्त प्रधानमंत्री विदेश घूम रहे थे. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का बयान बेहद शर्मनाक रहा है.

उन्होंने यह भी कहा कि मणिपुर की घटना देश को झकझोर कर रख दिया है. बाबूलाल मरांडी द्वारा हेमंत सोरेन सरकार पर दिए जा रहे बयानों को लेकर राज्यसभा सांसद ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के साथ उनके भी अच्छे संबंध रहे हैं. वह एक बड़े नेता के रूप में जाने जाते हैं. उन्हें अपनी पार्टी के नेताओं और पार्टी को भी सलाह देनी चाहिए. उन्हें अपनी पार्टी के अंदर भी झांक कर देखना चाहिए. जिस तरह से भाजपा काम कर रही है, उसके बाद जनता भाजपा का सच जान चुकी है. वहीं उन्होंने यूपीए के नए गठबंधन और नए नाम को लेकर कहा कि भाजपा के खिलाफ सभी दल एकजुट हो चुके हैं. आने वाला वक्त भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा.

नेताओं के बयान

लोहरदगा: मणिपुर की घटना को लेकर झारखंड की राजनीति में बयानबाजी शुरू है. एक ओर कांग्रेस के मंत्री इस मुद्दे पर राजनीति से उठकर चिंता जताने की बात कहते हैं. तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इस घटना के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार मान रहे हैं. झारखंड सरकार के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा में कहा है कि मणिपुर की घटना बेहद चिंतनीय घटना है. उनका व्यक्तिगत विचार है कि राजनीति से ऊपर उठकर पूरे देश को इसके लिए चिंता करनी चाहिए. जिस तरह की घटनाएं वहां हुई है, वह काफी गंभीर है. स्थिति को नियंत्रित करने को लेकर ठोस प्रयास होना चाहिए था. मंत्री रामेश्वर उरांव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोहरदगा आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने जिला परिसदन में पत्रकारों से बात की.

यह भी पढ़ें: INDIA Stands With Manipur: सीएम हेमंत ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कहा- संविधान की गरिमा है खतरे में, अब आप ही डाल सकती हैं उम्मीद का प्रकाश

आतंकी को लोहरदगा और झारखंड से जोड़ना उचित नहीं: लोहरदगा में बीते दिन आईएसआईएस के आतंकी फैजान अंसारी की गिरफ्तारी के मामले में मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि यह अच्छी बात है कि एनआईए इंटेलिजेंस के आधार पर आतंकी को पकड़ रही है. पूरे देश में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. लोहरदगा में फैजान की गिरफ्तारी को लोहरदगा और झारखंड से जोड़ना उचित नहीं है. उन्होंने कहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर जिस तरह की कार्रवाई हुई है. उसके लिए एनआईए को बधाई मिलनी चाहिए. यह पूरे देश का मामला है और इसमें एनआईए की ओर से कार्रवाई हुई है.

मणिपुर की घटना को नियंत्रित करने की जरूरत: वहीं मणिपुर की घटना को लेकर मंत्री ने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने को लेकर ठोस प्रयास होना चाहिए था. हालांकि गृह मंत्री ने वहां पर कैंप किया. कुछ हद तक स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया, लेकिन और भी ठोस प्रयास किया जाना चाहिए था. वहां की घटना ने सभी को चिंतित कर दिया है. वहीं हाल के समय में प्रदर्शन को लेकर मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि लोग अपनी बातों को रखने के लिए प्रदर्शन करते हैं. हालांकि प्रदर्शन हिंसक नहीं होना चाहिए. लोकतंत्र में हिंसा का कोई भी स्थान नहीं है.

राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने केंद्र सरकार पर बोला हमला: रामेश्वर उरांव के अलावा लोहरदगा पहुंचे हुए राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. मणिपुर में हिंसा की घटना, बाबूलाल मरांडी द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ दिए जा रहे बयान और विपक्षी दलों के नए गठबंधन के मुद्दे पर राज्यसभा सांसद में महत्वपूर्ण बातें कही है. राज्यसभा सांसद ने भाजपा को साफ तौर पर चेताया है कि आने वाला समय उन्हें सबक सिखाएगा.

मणिपुर की हिंसा के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया: मणिपुर में हिंसा की घटना और हाल के समय में हुई घटनाओं के लिए राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता धीरज प्रसाद साहू ने सीधे-सीधे केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि मणिपुर की घटना को रोका जा सकता था, लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर की घटना को गंभीरता से लेते हुए हिंसा रोकने की कोशिश करनी चाहिए थी, उस वक्त प्रधानमंत्री विदेश घूम रहे थे. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का बयान बेहद शर्मनाक रहा है.

उन्होंने यह भी कहा कि मणिपुर की घटना देश को झकझोर कर रख दिया है. बाबूलाल मरांडी द्वारा हेमंत सोरेन सरकार पर दिए जा रहे बयानों को लेकर राज्यसभा सांसद ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के साथ उनके भी अच्छे संबंध रहे हैं. वह एक बड़े नेता के रूप में जाने जाते हैं. उन्हें अपनी पार्टी के नेताओं और पार्टी को भी सलाह देनी चाहिए. उन्हें अपनी पार्टी के अंदर भी झांक कर देखना चाहिए. जिस तरह से भाजपा काम कर रही है, उसके बाद जनता भाजपा का सच जान चुकी है. वहीं उन्होंने यूपीए के नए गठबंधन और नए नाम को लेकर कहा कि भाजपा के खिलाफ सभी दल एकजुट हो चुके हैं. आने वाला वक्त भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.