ETV Bharat / state

लोहरदगा: पूजा को लेकर 24 घंटे होगी पुलिस की सुरक्षा, ऐसे किए गए हैं इंतजाम - लोहरदगा में दुर्गा पूजा

जिला में तीन अलग-अलग शिफ्ट में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस बल के जवानों को दी गई है. एसपी के अलावा एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी सुरक्षा में लगातार जुटे हुए हैं. दिन के समय आठ-आठ घंटे दो अलग-अलग शिफ्ट में सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं.

police-will-be-protected-for-24-hours-on-durga-puja-in-lohardaga
जा को लेकर 24 घंटे होगी पुलिस की सुरक्षा
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 6:35 PM IST

लोहरदगा: जिला में इस बार 41 स्थानों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद सक्रिय है. दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस की ओर से 24 घंटे सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया जा रहा है. लोहरदगा में जनवरी 2020 में सांप्रदायिक हिंसा के बाद उत्पन्न स्थिति को देखते हुए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी चूक नहीं करना चाहती है. खुद एसपी प्रियंका मीना कहती हैं कि सभी के सहयोग से इस बार हम सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार संपन्न करेंगे. पुलिस सब पर नजर रख रही है.

देखें पूरी खबर
तीन शिफ्ट में हो रही है सुरक्षाजिला में तीन अलग-अलग शिफ्ट में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस बल के जवानों को दी गई है. एसपी के अलावा एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी सुरक्षा में लगातार जुटे हुए हैं. दिन के समय आठ-आठ घंटे दो अलग-अलग शिफ्ट में सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा रात के समय भी 8 घंटे सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. डीसी-एसपी सभी पूजा पंडालों का नियमित रूप से निरीक्षण कर रहे हैं. सुरक्षा की स्थिति का आकलन किया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश भी दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- JREDA के चार पूर्व पदाधिकारियों पर कांड दर्ज कर अनुसंधान की सीएम ने दी स्वीकृति, जानिए क्या है पूरा मामला

लोहरदगा में पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए खुफिया तंत्र को अलर्ट पर रख गया है. आम लोगों से सुरक्षा में सहयोग लेने को लेकर पुलिस प्रशासन हरसंभव कदम उठा रही है. एसपी प्रियंका मीना ने कहा है कि सभी लोग सहयोग की भावना के साथ त्योहार मनाएं. सोशल मीडिया पर खास नजर रखी जा रही है. आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सुरक्षा के सभी बिंदुओं की पड़ताल की जा रही है. हालांकि लोहरदगा में हाल के महीनों में स्थिति बेहद सामान्य रही है, फिर भी सुरक्षा को लेकर कोई भी कमी नहीं की है. लगातार सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. पूजा पंडाल के आसपास पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, जो हर एक बिंदु पर जांच करेंगे. सीसीटीवी के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है.

लोहरदगा: जिला में इस बार 41 स्थानों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद सक्रिय है. दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस की ओर से 24 घंटे सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया जा रहा है. लोहरदगा में जनवरी 2020 में सांप्रदायिक हिंसा के बाद उत्पन्न स्थिति को देखते हुए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी चूक नहीं करना चाहती है. खुद एसपी प्रियंका मीना कहती हैं कि सभी के सहयोग से इस बार हम सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार संपन्न करेंगे. पुलिस सब पर नजर रख रही है.

देखें पूरी खबर
तीन शिफ्ट में हो रही है सुरक्षाजिला में तीन अलग-अलग शिफ्ट में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस बल के जवानों को दी गई है. एसपी के अलावा एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी सुरक्षा में लगातार जुटे हुए हैं. दिन के समय आठ-आठ घंटे दो अलग-अलग शिफ्ट में सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा रात के समय भी 8 घंटे सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. डीसी-एसपी सभी पूजा पंडालों का नियमित रूप से निरीक्षण कर रहे हैं. सुरक्षा की स्थिति का आकलन किया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश भी दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- JREDA के चार पूर्व पदाधिकारियों पर कांड दर्ज कर अनुसंधान की सीएम ने दी स्वीकृति, जानिए क्या है पूरा मामला

लोहरदगा में पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए खुफिया तंत्र को अलर्ट पर रख गया है. आम लोगों से सुरक्षा में सहयोग लेने को लेकर पुलिस प्रशासन हरसंभव कदम उठा रही है. एसपी प्रियंका मीना ने कहा है कि सभी लोग सहयोग की भावना के साथ त्योहार मनाएं. सोशल मीडिया पर खास नजर रखी जा रही है. आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सुरक्षा के सभी बिंदुओं की पड़ताल की जा रही है. हालांकि लोहरदगा में हाल के महीनों में स्थिति बेहद सामान्य रही है, फिर भी सुरक्षा को लेकर कोई भी कमी नहीं की है. लगातार सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. पूजा पंडाल के आसपास पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, जो हर एक बिंदु पर जांच करेंगे. सीसीटीवी के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.