लोहरदगा: वैश्विक महामारी के समय में हर किसी को अपनी जान की चिंता है. किसी को घर लौटने की चिंता है तो किसी को यह डर है कि वह कहीं फंस ना जाए. ऐसे में लोहरदगा जिला प्रशासन ने एक ट्रक कंटेनर को जब्त किया है जिसमें पुणे से जानवरों की तरह भरकर मजदूरों को गिरिडीह, कोडरमा ले जाया जा रहा था.
लोहरदगा जिला प्रशासन ने बताया कि ये सभी मजदूर कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद को बचाने के लिए अपने गांव घर जाने के लिए परेशान थे. जब कोई सहायता नहीं मिली तो इन मजदूरों ने एक स्थानीय ट्रक कंटेनर के मालिक से संपर्क की. उस ट्रक कंटेनर के मालिक ने जानवरों की तरह मजदूरों को एक छोटे से कंटेनर में भरकर पुणे से गिरिडीह, कोडरमा के लिए रवाना कर दिया. मजदूर लंबा सफर तय करते हुए लोहरदगा होते हुए गिरिडीह और कोडरमा जा रहे थे. तभी लोहरदगा जिला प्रशासन को इसकी भनक लग गई.
ये भी पढ़ें- कोरोना संदिग्धों के लिए तैयार है आइसोलेशन सेंटर, ईटीवी भारत ने की पड़ताल
लोहरदगा जिला प्रशासन की ओर से किसको मोड़ के समीप ट्रक कंटेनर को रोका गया. जब जांच की गई तो स्थिति बेहद भयावह नजर आई. तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट किया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सदर अस्पताल में सभी मजदूरों की बारी-बारी से जांच की. हालांकि मजदूरों में फिलहाल किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं पाया गया है, लेकिन मजदूरों के हाथों में होम क्वॉरेंटाइन का मुहर लगाकर उन्हें घर पहुंचने पर 14 दिनों तक घर में ही अकेले रहने को कहा गया है.
लोहरदगा जिला प्रशासन की ओर से कल्याण विभाग के माध्यम से सभी मजदूरों को भोजन भी उपलब्ध कराया गया. साथ ही मजदूरों को घर तक पहुंचने के लिए वाहन भी उपलब्ध कराया गया.