लोहरदगा: जिले में लगातार दो दिन लैंडमाइंस विस्फोट हुआ, इन घटनाओं में एक किशोरी की मौत और सीआरपीएफ के जवान के घायल होने के बाद लोहरदगा में पुलिस के आला अधिकारियों ने बैठक करते हुए सुरक्षा व्यवस्था सहित तमाम बिंदुओं पर चर्चा की है.
बैठक लोहरदगा में एसपी कार्यालय में हुई. जिसमें एडीजी अभियान एमएल मीणा, आईजी ऑपरेशन साकेत कुमार, लोहरदगा एसपी प्रियदर्शी आलोक, सीआरपीएफ के कमांडेंट प्रभात कुमार संदवार, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद और एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह मैजूद रहे. बैठक में नक्सल विरोधी अभियान सहित तमाम बिंदुओं पर गहनता से चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें - पहाड़ों से गिरते झरने का मनमोहक रूप है हिरनी जलप्रपात, खींचे चले आते हैं पर्यटक
बैठक के दौरान लोहरदगा सहित आसपास के क्षेत्रों से नक्सलियों को उखाड़ फेंकने सहित बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई. साथ ही नक्सली गतिविधि पर रोक लगाने को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए गए. पुलिस के आला अधिकारियों ने लगातार हो रही घटनाओं पर गंभीरता से कार्रवाई करने का निर्देश दिया.