लोहरदगा: पेशरार थाना क्षेत्र के सहेदा पाट जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए जेजेएमपी नक्सली संगठन के तीन नक्सलियों के शव को लोहरदगा लाने में पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दुर्गम और जंगली क्षेत्र होने की वजह से पुलिस को शव को लेकर सड़क मार्ग तक पहुंचने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.
नक्सलियों के शव लाने में परेशानी
शव को फिलहाल मुर्मू थाना तक लाया जा सका है. अब शवों को लोहरदगा लाने की तैयारी चल रही है. इस पूरे घटनाक्रम में एक महत्वपूर्ण बात निकल कर सामने आई है. जिसमें पुलिस ने स्वीकार किया है कि जेजेएमपी नक्सलियों के बढ़ते प्रभाव के बाद उनके खिलाफ पुलिस अभियान में उतर चुकी है.
ये भी पढ़ें- महिला ने खुद को किया आग के हवाले, मौत, वीडियो बना रहे लोगों पर होगी कार्रवाई
जारी रहेगा अभियान
एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा है कि यह उपलब्धि कई मायनों में महत्वपूर्ण है. विगत दिनों जेजेएमपी नक्सलियों ने लातेहार जिले के टोरी में कोयला लदे 16 हाइवा में आग लगा दी थी. इसके बाद लातेहार और लोहरदगा पुलिस और सीआरपीएफ की टीम नक्सलियों को घेरने में जुटी हुई थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी नक्सली संगठन के कमांडर पप्पू लोहरा का दस्ता लोहरदगा और लातेहार के सीमा क्षेत्र में घूम रहा है. इसके बाद पुलिस ने अभियान चलाते हुए तीन नक्सलियों को मार गिराया है.