लोहरदगा: पुलिस ने एक अपराधी को अपराध की घटना को अंजाम देने से पहले ही हथियार के साथ धर दबोचा है (Police Arrested Criminal in Lohardaga). अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को कई स्थानों पर छापेमारी करनी पड़ी. जिसके बाद पुलिस ने उस अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. अब पुलिस उस अपराधी से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: डीआरएम पहुंचे लोहरदगा, रेलवे विकास कार्यों का लिया जायजा
पिस्टल और कारतूस बरामद: लोहरदगा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अपराधी हथियार लेकर घूम रहा है. वह किसी अपराध की घटना को अंजाम देने वाला है. अपराधी की पहचान पुलिस ने लोहरदगा जिले के बगडू थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव निवासी सुजीत उरांव के रूप में की. इसके बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर दो अलग-अलग थाना की पुलिस ने छापेमारी टीम का गठन किया और ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी. इसी क्रम में शहरी क्षेत्र में भी कई स्थानों पर छापेमारी की गई, लेकिन अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर रहा. पुलिस की टीम ने आनंदपुर गांव में सुजीत उरांव के घर में छापेमारी की. जहां से सुजीत उरांव को गिरफ्तार किया गया((Police Arrested Criminal in Lohardaga)). इसके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है.
पूछताछ में उसने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी हैं. हालांकि पूरे अभियान और अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की ओर से कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. कहा जा रहा है कि पुलिस के अधिकारी अपराधी से पूछताछ कर रहे हैं. जल्द ही पुलिस इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकती है.