लोहरदगा: भाकपा माओवादी का फरार नक्सली पिछले 15 साल से अपने ससुराल में छिपा हुआ था. इसकी भनक पुलिस को लग गई. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित करते हुए छापेमारी अभियान चलाया. नक्सली को उसके ससुराल से गिरफ्तार किया गया. यह नक्सली दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहा था. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी.
ससुराल में छिपा था फरार नक्सली
जिले के जोबांग थाना अंतर्गत बारियातू गांव निवासी मलाउद्दीन अंसारी का पुत्र नक्सली और स्थाई वारंटी रोजन अंसारी साल 2005 में नक्सली घटनाओं में शामिल रहा था. इसके खिलाफ किस्को थाने में कांड संख्या 32/5 और 39/5 दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से इस नक्सली की तलाश थी. इस पर दंगा भड़काने, हत्या करने, मारपीट करने, शस्त्र अधिनियम और सीएलए एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है.
इसे भी पढ़ें-लोहरदगाः नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में हड़कंप
किया गया टीम का गठन
एसपी प्रियंका मीना को फरार नक्सली के बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद एसपी के निर्देश पर जोबांग थाना प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए चतरा जिले के लावालौंग थाना अंतर्गत ठाकुरडीह शिवराजपुर गांव में नक्सली के ससुराल में छापेमारी की गई. जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.