ETV Bharat / state

महिला की हत्या कर कुएं में फेंका शव, पति पर लगा हत्या का आरोप - Lohardaga News

लोहरदगा में बगड़ू थाना अंतर्गत गांगुपारा जोड़ा अंबा के पास एक कुएं से महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने मृतका के पति को हत्या के आरोप में हिरासत में लिया है.

लोहरदगा में महिला की हत्या
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 7:14 AM IST

Updated : Jun 9, 2019, 3:35 PM IST

लोहरदगा: जिले के बगड़ू थाना अंतर्गत गांगुपारा जोड़ा अंबा के पास एक कुएं से रुखसाना परवीन नाम की महिला का शव पाया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने मृतका के पति एहसान मीर को हिरासत में लिया है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो सका है. पुलिस इस मामले में सभी पक्षों का बयान दर्ज कर रही है. बताया जा रहा है कि गांगुपारा जोड़ा अंबा के पास एक कुएं से रुखसाना परवीन नामक महिला का शव बरामद किया गया. पुलिस ने जब ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला तो शव के हाथ और पैर टूटे हुए थे.

वहीं, मृतिका के पति के बारे में जानकारी मिली कि वो रुखसाना परवीन को लेकर शुक्रवार रेल से रांची गया हुआ था. जहां से लौटने के बाद रुखसाना परवीन का पता नहीं चल रहा था. इसी बीच रुखसाना परवीन का शव बरामद हुआ. मृतका के पिता ने 5 अप्रैल 2019 को महिला थाना पुलिस को आवेदन देकर कहा था कि रुखसाना परवीन का पति एहसान अमीर पहले भी रुखसाना को मारने की कई बार कोशिश कर चुका है.

लोहरदगा: जिले के बगड़ू थाना अंतर्गत गांगुपारा जोड़ा अंबा के पास एक कुएं से रुखसाना परवीन नाम की महिला का शव पाया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने मृतका के पति एहसान मीर को हिरासत में लिया है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो सका है. पुलिस इस मामले में सभी पक्षों का बयान दर्ज कर रही है. बताया जा रहा है कि गांगुपारा जोड़ा अंबा के पास एक कुएं से रुखसाना परवीन नामक महिला का शव बरामद किया गया. पुलिस ने जब ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला तो शव के हाथ और पैर टूटे हुए थे.

वहीं, मृतिका के पति के बारे में जानकारी मिली कि वो रुखसाना परवीन को लेकर शुक्रवार रेल से रांची गया हुआ था. जहां से लौटने के बाद रुखसाना परवीन का पता नहीं चल रहा था. इसी बीच रुखसाना परवीन का शव बरामद हुआ. मृतका के पिता ने 5 अप्रैल 2019 को महिला थाना पुलिस को आवेदन देकर कहा था कि रुखसाना परवीन का पति एहसान अमीर पहले भी रुखसाना को मारने की कई बार कोशिश कर चुका है.

Intro:JH_LOH_VIKRAM_MAHILA KI HATYA_VISUAL_JH10011
स्टोरी- महिला की हत्या कर कुएं में फेंका शव, पति हिरासत में
... पहले भी मृतिका के पिता ने महिला थाना पुलिस की थी शिकायत
बाइट- जितेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ, लोहरदगा
एंकर- लोहरदगा जिले के बगड़ू थाना अंतर्गत गांगुपारा जोड़ा अंबा के समीप एक कुएं से रुखसाना परवीन नामक महिला का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव की बरामदगी के उपरांत तत्काल रुप से मृतिका के पति एहसान मीर को हिरासत में ले लिया है. एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो सका है. पुलिस इस मामले में सभी पक्षों का बयान दर्ज कर रही है. बताया जा रहा है कि गांगुपारा जोड़ा अंबा के समीप एक कुएं से रुखसाना परवीन नामक महिला का शव बरामद किया गया. पुलिस ने जब ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला तो सबके हाथ और पैर टूटे हुए थे. वही मृतिका के पति के बारे में जानकारी मिली कि वह रुखसाना परवीन को लेकर शुक्रवार को रेल से रांची गया हुआ था. जहां से लौटने के बाद रुखसाना परवीन का पता नहीं चल पा रहा था. इसी बीच में से रुखसाना परवीन का शव बरामद हुआ. मृतका के पिता ने 5 अप्रैल 2019 को महिला थाना पुलिस को आवेदन देकर कहा था कि रुखसाना परवीन का पति एहसान अमीर पहले भी रुखसाना को मारने की कई बार कोशिश कर चुका है. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है।Body:JH_LOH_VIKRAM_MAHILA KI HATYA_VISUAL_JH10011Conclusion:JH_LOH_VIKRAM_MAHILA KI HATYA_VISUAL_JH10011
Last Updated : Jun 9, 2019, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.