लोहरदगा: जिला में पीएलएफआई उग्रवादियों ने फिर से उत्पात मचाया है. हाल के समय में पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा की गई यह दूसरी घटना है. इससे पहले पीएलएफआई के उग्रवादियों ने पिछले महीने कुड़ू थाना क्षेत्र के मकांदु स्थित क्रेशर में बम ब्लास्ट कर दहशत फैला दिया था. साथ ही पोस्टर भी चिपकाए गया था. फिर एक बार पीएलएफआई के उग्रवादियों ने क्षेत्र में घटना को अंजाम देकर अपना दहशत फैलाने की कोशिश की है.
इसे भी पढ़ें- Maoists in Lorhadaga: लोहरदगा पुलिस ने पीएलएफआई के कुख्यात नक्सली को किया गिरफ्तार, जंगल में घेराबंदी कर की कार्रवाई
कई मशीनों में लगाई आगः पीएलएफआई के आधा दर्जन उग्रवादियों ने शुक्रवार आधी रात को कुड़ू थाना क्षेत्र के मकांदु गांव में स्थित बालाजी स्टोन ट्रेडिंग लिमिटेड के क्रशर में पहुंचकर वहां स्थित पोकलेन मशीन और डीजी जनरेटर को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा मौके पर मौजूद पोकलेन ऑपरेटर धर्मेंद्र यादव की पिटाई भी कर दी. इस घटना के बाद क्रशर में काम बंद पड़ गया है. आसपास के गांव के लोगों में भी दहशत का माहौल है.
इसके बाद पीएलएफआई उग्रवादियों ने भंडरा थाना क्षेत्र के बंडा पतराटोली में पहुंचकर वहां पर नहर निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की. इसके बाद मजदूरों का मोबाइल फोन छीन लिया, करीब आधे घंटे तक यहां उत्पात मचाने के बाद पीएलएफआई उग्रवादी वहां से निकल गए. पुलिस को इस नक्सली वारदात की जानकारी शनिवार सुबह को मिली. जिसके बाद लोकल पुलिस की टीम कार्रवाई में जुट गयी है. इसको लेकर नक्सलियों को पकड़ने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर तलाश अभियान चलाई जा रही है. इलाके में पीएलएफआई उग्रवादियों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस ने कई पीएलएफआई उग्रवादियों को गिरफ्तार किया था. हालांकि अब भी पीएलएफआई का एरिया कमांडर कृष्णा गोप पुलिस की पकड़ से बाहर है.
लोहरदगा में चंद संख्या में बचे पीएलएफआई उग्रवादी पुलिस के लिए चुनौती बन रहे हैं. वो लगातार क्षेत्र में घटना को अंजाम दे रहे हैं. लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना इलाके में पीएलएफआई उग्रवादियों ने कई घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश की है. पुलिस पीएलएफआई उग्रवादियों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित स्थानों में छापेमारी की कार्रवाई में जुट गई है.