लोहरदगा: जिले की सदर थाना पुलिस ने कई मामलों में फरार चल रहे पीएलएफआई के हार्डकोर उग्रवादी को उसके घर से गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. गिरफ्तार उग्रवादी का नाम संजय भगत उर्फ संजय कुजूर बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-ओरमांझी में सिर कटी लाश का रहस्य गहराया, पहचान करने वाली महिला की बेटी जिंदा लौटी
पुलिस के मुताबिक एसपी प्रियंका मीना को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का हार्डकोर उग्रवादी संजय कुजूर घर आया हुआ है. आरोपी के खिलाफ जिले के लोहरदगा थाने में कांड संख्या 239/20 दर्ज है. 11 दिसंबर 2020 को शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. वह कई अन्य मामलों में भी आरोपी बताया जा रहा है. इधर एसपी के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार ने सदर थाना क्षेत्र के भक्सो हर्रा टोली गांव निवासी स्वर्गीय लक्ष्मण भगत के पुत्र पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य संजय भगत उर्फ संजय कुजूर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भिजवा दिया.