लोहरदगा: बर्ड फ्लू की आशंका या मामले को लेकर लोहरदगा जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है. बर्ड फ्लू के मामलों को लेकर अब व्यापार पर भी असर पड़ना शुरू हो चुका है. मीट-मुर्गा की दुकानों पर सन्नाटा दिखाई दे रहा है. कई दुकानों में तो शटर भी गिर चुके हैं. जो लोग मीट-मुर्गा की बिक्री कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, उनके लिए फिर एक बार परेशानी बढ़ गई है. जिला प्रशासन की ओर से किसी भी मामले को लेकर पशुपालन विभाग को अलर्ट पर रखा गया है. खुद डीसी दिलीप कुमार टोप्पो तमाम मामले की निगरानी कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ं: रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में मिला व्यक्ति, रेलवे सुरक्षा बल ने अस्पताल में कराया भर्ती
पशुपालन विभाग पूरी तरह से सतर्क
लोहरदगा में बर्ड फ्लू के किसी भी मामले को लेकर जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग पूरी तरह से सतर्क है. कहीं से भी कोई सूचना मिलती है, तो तत्काल मौके पर पहुंचकर सैंपल लेते हुए जांच के लिए रांची भेजा जा रहा है. हालांकि प्रदेश के किसी भी जिले में अब तक बर्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.