ETV Bharat / state

लोहरदगा: बर्ड फ्लू को लेकर लोगों में डर! चिकन-मटन की दुकानों में पसरा सन्नाटा - लोहरदगा में लोग मांस नहीं खरीद रहे

बर्ड फ्लू के मामलों की जांच को लेकर डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने एक जांच टीम का गठन किया है. पशुपालन विभाग को अलर्ट पर रखा गया है. जिला पशुपालन पदाधिकारी तपेश्वर साहू पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं. लोहरदगा जिला के शास्त्री चौक, रघुनंदन लेन, ठकुराइन तालाब में बीते दिनों 2 कौए और 2 कबूतरों के मरने की सूचना के बाद पशुपालन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत पक्षियों का सैंपल लेते हुए जांच के लिए रांची भेज दिया है.

people-are-not-buying-meat-due-to-bird-flu-in-lohardaga
मीट की दुकानों पर पसरा सन्नाटा
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 5:58 PM IST

लोहरदगा: बर्ड फ्लू की आशंका या मामले को लेकर लोहरदगा जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है. बर्ड फ्लू के मामलों को लेकर अब व्यापार पर भी असर पड़ना शुरू हो चुका है. मीट-मुर्गा की दुकानों पर सन्नाटा दिखाई दे रहा है. कई दुकानों में तो शटर भी गिर चुके हैं. जो लोग मीट-मुर्गा की बिक्री कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, उनके लिए फिर एक बार परेशानी बढ़ गई है. जिला प्रशासन की ओर से किसी भी मामले को लेकर पशुपालन विभाग को अलर्ट पर रखा गया है. खुद डीसी दिलीप कुमार टोप्पो तमाम मामले की निगरानी कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर
सूचना पर तत्काल लिया जा रहा है सैंपलबर्ड फ्लू के मामलों की जांच को लेकर डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने एक जांच टीम का गठन किया है. पशुपालन विभाग को अलर्ट पर रखा गया है. जिला पशुपालन पदाधिकारी तपेश्वर साहू पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं. लोहरदगा जिला के शास्त्री चौक, रघुनंदन लेन, ठकुराइन तालाब में बीते दिनों 2 कौवे और 2 कबूतरों के मरने की सूचना के बाद पशुपालन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत पक्षियों का सैंपल लेते हुए जांच के लिए रांची भेज दिया है. जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में आएगी. जिला में अब तक बर्ड फ्लू का कोई भी मामला प्रत्यक्ष रूप से संज्ञान में नहीं आया है. इसके बावजूद बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर मुर्गा के व्यवसाय पर असर पड़ना शुरू हो चुका है. प्रशासन ने लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने और सतर्क रहने की अपील भी की है. पशुपालन विभाग की टीम ने यह भी स्पष्ट किया है कि मीट-मुर्गा की बिक्री करने वाले दुकानदारों के यहां पहुंचकर किसी भी मुर्गे का सैंपल लिया जा रहा है, जिससे कि वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सके.

इसे भी पढे़ं: रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में मिला व्यक्ति, रेलवे सुरक्षा बल ने अस्पताल में कराया भर्ती

पशुपालन विभाग पूरी तरह से सतर्क
लोहरदगा में बर्ड फ्लू के किसी भी मामले को लेकर जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग पूरी तरह से सतर्क है. कहीं से भी कोई सूचना मिलती है, तो तत्काल मौके पर पहुंचकर सैंपल लेते हुए जांच के लिए रांची भेजा जा रहा है. हालांकि प्रदेश के किसी भी जिले में अब तक बर्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.

लोहरदगा: बर्ड फ्लू की आशंका या मामले को लेकर लोहरदगा जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है. बर्ड फ्लू के मामलों को लेकर अब व्यापार पर भी असर पड़ना शुरू हो चुका है. मीट-मुर्गा की दुकानों पर सन्नाटा दिखाई दे रहा है. कई दुकानों में तो शटर भी गिर चुके हैं. जो लोग मीट-मुर्गा की बिक्री कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, उनके लिए फिर एक बार परेशानी बढ़ गई है. जिला प्रशासन की ओर से किसी भी मामले को लेकर पशुपालन विभाग को अलर्ट पर रखा गया है. खुद डीसी दिलीप कुमार टोप्पो तमाम मामले की निगरानी कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर
सूचना पर तत्काल लिया जा रहा है सैंपलबर्ड फ्लू के मामलों की जांच को लेकर डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने एक जांच टीम का गठन किया है. पशुपालन विभाग को अलर्ट पर रखा गया है. जिला पशुपालन पदाधिकारी तपेश्वर साहू पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं. लोहरदगा जिला के शास्त्री चौक, रघुनंदन लेन, ठकुराइन तालाब में बीते दिनों 2 कौवे और 2 कबूतरों के मरने की सूचना के बाद पशुपालन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत पक्षियों का सैंपल लेते हुए जांच के लिए रांची भेज दिया है. जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में आएगी. जिला में अब तक बर्ड फ्लू का कोई भी मामला प्रत्यक्ष रूप से संज्ञान में नहीं आया है. इसके बावजूद बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर मुर्गा के व्यवसाय पर असर पड़ना शुरू हो चुका है. प्रशासन ने लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने और सतर्क रहने की अपील भी की है. पशुपालन विभाग की टीम ने यह भी स्पष्ट किया है कि मीट-मुर्गा की बिक्री करने वाले दुकानदारों के यहां पहुंचकर किसी भी मुर्गे का सैंपल लिया जा रहा है, जिससे कि वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सके.

इसे भी पढे़ं: रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में मिला व्यक्ति, रेलवे सुरक्षा बल ने अस्पताल में कराया भर्ती

पशुपालन विभाग पूरी तरह से सतर्क
लोहरदगा में बर्ड फ्लू के किसी भी मामले को लेकर जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग पूरी तरह से सतर्क है. कहीं से भी कोई सूचना मिलती है, तो तत्काल मौके पर पहुंचकर सैंपल लेते हुए जांच के लिए रांची भेजा जा रहा है. हालांकि प्रदेश के किसी भी जिले में अब तक बर्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.