ETV Bharat / state

Action On PDS Dealers In Lohardaga: लोहरदगा के 14 पीडीएस दुकानदारों का होगा लाइसेंस सस्पेंड, जानिए क्या है वजह - पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई

जन वितरण प्रणाली योजना में आये दिन गड़बड़ी की शिकायतें आती हैं. कहीं लाभुकों को कम अनाज देने की बात सामने आती है तो कहीं कई महीनों तक अनाज बांटा ही नहीं जाता है. लोहरदगा प्रशासन की जांच में कई ऐसे मामले उजागर हुए हैं, जिसके बाद प्रशासन कार्रवाई के मूड में है.

http://10.10.50.75//jharkhand/12-March-2023/jh-loh-01-pds-pkg-jh10011_12032023125858_1203f_1678606138_271.jpg
Action On PDS Dealers In Lohardaga
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 2:54 PM IST

लोहरदगा: जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित जन वितरण प्रणाली की 14 दुकानदारों का लाइसेंस सस्पेंड किया जाएगा. इसके अलावा कई अन्य डीलरों के खिलाफ भी शो-कॉज सहित अन्य कार्रवाई होगी. इसके पीछे कई वजह सामने आ रही हैं. खुद उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने जन वितरण प्रणाली डीलरों के विरुद्ध सख्त कदम उठाया है. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से जन वितरण प्रणाली दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. इसके पीछे वजह क्या है, इसे जानते हैं.

ये भी पढे़ं-Public Hearing In Lohardaga:लोहरदगा के सदर प्रखंड में हुई जनसुनवाई, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने सुनी जनता की समस्याएं

जांच में मिली है भारी गड़बड़ीः राज्य सरकार के निर्देश पर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण के नेतृत्व में जिला प्रशासन की अलग-अलग टीमों ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच की थी. इसके तहत जिले के सभी सात प्रखंडों की कुल 60 दुकानों की जांच की गई थी. एक टीम का नेतृत्व खुद उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने किया था. जबकि अन्य टीमों में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित बेसरा, जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारियों की टीम शामिल थी. जांच के क्रम में कई दुकानों में खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी और अन्य अनियमितताएं उजागर हुई थी. इसके अलावा कई दुकानों में सूचना बोर्ड और दूसरी गड़बड़ियां मिली थी.

14 जविप्र दुकानदारों का होगा लाइसेंस रद्दः जांच के बाद कुल 14 ऐसी दुकानों को चिह्नित किया गया है, जिनमें सबसे अधिक गड़बड़ी पायी गई है. ऐसी सभी 14 पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा जहां छोटी-मोटी गड़बड़ी पायी गई थी उन संबंधित दुकानदारों को शो-कॉज किया गया है. वहीं जिला प्रशासन की इस जांच और कार्रवाई से जन वितरण प्रणाली दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. अधिकारियों की टीम ने लाभुकों के घर पहुंच कर उनसे पूछताछ की थी. जिसमें उन्हें दिए जाने वाले खाद्यान्न और योजना के लाभ से संबंधित जानकारी ली गई थी. इसी पूछताछ और पड़ताल में कई गड़बड़ियां उजागर हुई हैं. जिसके बाद अब दोषी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
प्रशासन की कार्रवाई से पीडीएस डीलरों में मचा हड़कंपः लोहरदगा में जन वितरण प्रणाली व्यवस्था में भारी गड़बड़ी मिली है. जिला प्रशासन द्वारा की गई जांच में 14 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इन सभी 14 दुकानदारों के यहां खाद्यान्न वितरण और दूसरी गड़बड़ियां पायी गईं हैं. इसके अलावा कई अन्य दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. प्रशासनिक कार्रवाई से जन वितरण प्रणाली व्यवस्था के तहत काम कर रहे दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.

लोहरदगा: जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित जन वितरण प्रणाली की 14 दुकानदारों का लाइसेंस सस्पेंड किया जाएगा. इसके अलावा कई अन्य डीलरों के खिलाफ भी शो-कॉज सहित अन्य कार्रवाई होगी. इसके पीछे कई वजह सामने आ रही हैं. खुद उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने जन वितरण प्रणाली डीलरों के विरुद्ध सख्त कदम उठाया है. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से जन वितरण प्रणाली दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. इसके पीछे वजह क्या है, इसे जानते हैं.

ये भी पढे़ं-Public Hearing In Lohardaga:लोहरदगा के सदर प्रखंड में हुई जनसुनवाई, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने सुनी जनता की समस्याएं

जांच में मिली है भारी गड़बड़ीः राज्य सरकार के निर्देश पर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण के नेतृत्व में जिला प्रशासन की अलग-अलग टीमों ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच की थी. इसके तहत जिले के सभी सात प्रखंडों की कुल 60 दुकानों की जांच की गई थी. एक टीम का नेतृत्व खुद उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने किया था. जबकि अन्य टीमों में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित बेसरा, जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारियों की टीम शामिल थी. जांच के क्रम में कई दुकानों में खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी और अन्य अनियमितताएं उजागर हुई थी. इसके अलावा कई दुकानों में सूचना बोर्ड और दूसरी गड़बड़ियां मिली थी.

14 जविप्र दुकानदारों का होगा लाइसेंस रद्दः जांच के बाद कुल 14 ऐसी दुकानों को चिह्नित किया गया है, जिनमें सबसे अधिक गड़बड़ी पायी गई है. ऐसी सभी 14 पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा जहां छोटी-मोटी गड़बड़ी पायी गई थी उन संबंधित दुकानदारों को शो-कॉज किया गया है. वहीं जिला प्रशासन की इस जांच और कार्रवाई से जन वितरण प्रणाली दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. अधिकारियों की टीम ने लाभुकों के घर पहुंच कर उनसे पूछताछ की थी. जिसमें उन्हें दिए जाने वाले खाद्यान्न और योजना के लाभ से संबंधित जानकारी ली गई थी. इसी पूछताछ और पड़ताल में कई गड़बड़ियां उजागर हुई हैं. जिसके बाद अब दोषी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
प्रशासन की कार्रवाई से पीडीएस डीलरों में मचा हड़कंपः लोहरदगा में जन वितरण प्रणाली व्यवस्था में भारी गड़बड़ी मिली है. जिला प्रशासन द्वारा की गई जांच में 14 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इन सभी 14 दुकानदारों के यहां खाद्यान्न वितरण और दूसरी गड़बड़ियां पायी गईं हैं. इसके अलावा कई अन्य दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. प्रशासनिक कार्रवाई से जन वितरण प्रणाली व्यवस्था के तहत काम कर रहे दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.