ETV Bharat / state

लोहरदगा में 10 करोड़ की लागत से 64 एकड़ में बनेगा पार्क और रिसॉर्ट, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड के बक्सीडीपा वन क्षेत्र को विकसित किया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन और वन विभाग की ओर से 64 एकड़ भूखंड को चिन्हित किया गया है. इस भूखंड पर 10 करोड़ की लागत से पार्क, रिसॉर्ट और गेस्ट हाउस बनाया जाएगा.

park-and-resort-to-be-built-on-64-acres-at-cost-of-10-crores-in-lohardaga
10 करोड़ की लागत से 64 एकड़ में बनेगा पार्क और रिसॉर्ट
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 2:23 PM IST

लोहरदगा: जिला प्राकृतिक वादियों और वन संपदा से भरा है. इसके साथ ही प्रसिद्ध नेतरहाट पर्यटन स्थल, बेतला नेशनल पार्क सहित अन्य प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी आस-पास के जिले में स्थित है. इन पर्यटन स्थलों पर पर्यटक लोहरदगा होकर ही जाते-आते हैं, लेकिन जिले में पर्यटकों को ठहरने के लिए बेहतर व्यवस्था नहीं है. अब जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन और वन विभाग ने मिलकर 64 एकड़ में पार्क और रिसॉर्ट विकसित करने की योजना बनाई है.

यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में पर्यटन विकास को मिलेगी गति, प्रशासन तैयार कर रहा योजना

जिला प्रशासन और वन विभाग ने सेन्हा प्रखंड के बक्सीडीपा वन क्षेत्र के 64 एकड़ भूखंड को चिन्हित किया है. इस चिन्हित भूखंड पर 10 करोड़ की लागत से पार्क, रिसॉर्ट और गेस्ट हाउस विकसित किया जाएगा. इसको लेकर अधिकारियों की टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण भी किया है, ताकि बक्सीडीपा वन क्षेत्र में शीघ्र योजना पर क्रियान्वयन किया जा सके.

देखें पूरी रिपोर्ट

लातेहार के पर्यटन स्थल भी नजदीक

एनएच 143ए पर स्थित बक्सीडीपा वन क्षेत्र जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर है. इसके साथ ही लातेहार के पर्यटन स्थलों पर जाने वाले पर्यटक इसी सड़क से जाते-आते हैं. प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. इन पर्यटकों को वन क्षेत्र में रूकने के लिए रिसॉर्ट और पार्क आकर्षित करेगा.

जिले में दर्जनों पर्यटन स्थल हैं

जिले में कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं. इसमें पेशरार प्रखंड के प्रसिद्ध लावापानी जलप्रपात, केकरांग जलप्रपात, 27 नंबर रेलवे ब्रिज, नंदनी जलाशय, कंडरा कोयल घाट, नंदगांव आदि प्रमुख हैं. इन पर्यटन स्थलों पर पर्यटक अमूमन आते रहते हैं. खासकर, नव वर्ष के मौके पर इन पर्यटन स्थलों पर काफी भीड़ जुटती है. वन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से बक्सीडीपा वन क्षेत्र विकसित कर दिया जाता है तो रोजगार के नये अवसर मिलेंगे और देसी-विदेशी पर्यटकों की संख्या भी बढ़ जाएगी.

लोहरदगा: जिला प्राकृतिक वादियों और वन संपदा से भरा है. इसके साथ ही प्रसिद्ध नेतरहाट पर्यटन स्थल, बेतला नेशनल पार्क सहित अन्य प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी आस-पास के जिले में स्थित है. इन पर्यटन स्थलों पर पर्यटक लोहरदगा होकर ही जाते-आते हैं, लेकिन जिले में पर्यटकों को ठहरने के लिए बेहतर व्यवस्था नहीं है. अब जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन और वन विभाग ने मिलकर 64 एकड़ में पार्क और रिसॉर्ट विकसित करने की योजना बनाई है.

यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में पर्यटन विकास को मिलेगी गति, प्रशासन तैयार कर रहा योजना

जिला प्रशासन और वन विभाग ने सेन्हा प्रखंड के बक्सीडीपा वन क्षेत्र के 64 एकड़ भूखंड को चिन्हित किया है. इस चिन्हित भूखंड पर 10 करोड़ की लागत से पार्क, रिसॉर्ट और गेस्ट हाउस विकसित किया जाएगा. इसको लेकर अधिकारियों की टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण भी किया है, ताकि बक्सीडीपा वन क्षेत्र में शीघ्र योजना पर क्रियान्वयन किया जा सके.

देखें पूरी रिपोर्ट

लातेहार के पर्यटन स्थल भी नजदीक

एनएच 143ए पर स्थित बक्सीडीपा वन क्षेत्र जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर है. इसके साथ ही लातेहार के पर्यटन स्थलों पर जाने वाले पर्यटक इसी सड़क से जाते-आते हैं. प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. इन पर्यटकों को वन क्षेत्र में रूकने के लिए रिसॉर्ट और पार्क आकर्षित करेगा.

जिले में दर्जनों पर्यटन स्थल हैं

जिले में कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं. इसमें पेशरार प्रखंड के प्रसिद्ध लावापानी जलप्रपात, केकरांग जलप्रपात, 27 नंबर रेलवे ब्रिज, नंदनी जलाशय, कंडरा कोयल घाट, नंदगांव आदि प्रमुख हैं. इन पर्यटन स्थलों पर पर्यटक अमूमन आते रहते हैं. खासकर, नव वर्ष के मौके पर इन पर्यटन स्थलों पर काफी भीड़ जुटती है. वन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से बक्सीडीपा वन क्षेत्र विकसित कर दिया जाता है तो रोजगार के नये अवसर मिलेंगे और देसी-विदेशी पर्यटकों की संख्या भी बढ़ जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.