लोहरदगा: जिले में गुरुवार को एक से बढ़कर एक तैराक मौजूद थे. मौका था झारखंड एक्वेटिक मीट का. लोहरदगा के बड़ा तालाब में आयोजित इस प्रतिस्पर्धा में राज्य के विभिन्न जिलों के तैराकों ने भाग लिया. सभी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
लोहरदगा में कंपटीशन के लिए बनेगा स्विमिंग पूलः लोहरदगा में राज्यस्तरीय स्विमिंग कंपटीशन के लिए स्विमिंग पूल बनाया जाएगा. इसकी घोषणा राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने की है. अगले साल तक इस स्विमिंग पूल का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन और राज्यसभा सांसद ने संयुक्त प्रयास प्रारंभ कर दिया है.
झारखंड स्टेट ओपन एक्वेटिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन लोहरदगा जिले के बड़ा तालाब में किया गया. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण और लोहरदगा एसपी आर रामकुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. तैराकी प्रतियोगिता में रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, लातेहार सहित लोहरदगा जिले की टीम ने भाग लिया. राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में वाटर कल्चरल प्रोग्राम, मैक्रो नाइज्ड नृत्य का भी आयोजन किया गया. इसमें जमशेदपुर और रांची की स्विमर शामिल हुए. प्रतियोगिता में बोट व ट्यूब रेस के अलावा बालक, बालिका वर्ग के लिए वाटर पोलो, ओपन टू ऑल बालक बालिका 300 मीटर फ्री स्टाइल रेस, 50 गुना चार मीटर आईएम स्ट्रोक 100 मीटर, बैक स्ट्रोक, 100 मीटर बटर फ्लाई, 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक प्रतियोगिता शामिल है.
राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले बालक और बालिका तैराकों को प्रशस्तिपत्र और मोमेंटो के साथ नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राज्यसभा सांसद ने लोहरदगा में तैराकी के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, उपायुक्त डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी आर रामकुमार, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, आयोजक जबरुल अंसारी सहित कई लोगों की उपस्थिति रही.